Wednesday, 16 April, 2025

---विज्ञापन---

Prime Video पर देखें ये 5 हॉरर फिल्में, एक तो रिलीज होते ही भारत में कर रही ट्रेंड

Prime Video Top 5 Horror Movies: इस वीकेंड प्राइम वीडियो पर आप 5 हॉरर मूवीज देख सकते हैं। एक तो हाल ही में रिलीज हुई है और आते ही ये मूवी भारत में ट्रेंड कर रही है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?

Prime Video Top 5 Horror Movies: अगर आप हॉरर मूवीज देखने के शौकीन हैं तो प्राइम वीडियो पर आप ये 5 मूवीज देख सकते हैं। वीकेंड पर इन मूवीज को आप अपनी फैमिली के साथ घर बैठकर देख सकते हैं। इस लिस्ट में हाल ही में रिलीज हुई मूवी भी शामिल है, जो आते ही प्राइम पर भारत में ट्रेंड कर रही है। अगर आपने अभी तक ये मूवीज नहीं देखी हैं तो आज ही इन मूवीज को अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: ‘मैं बूढ़ा नहीं…’, बिग बॉस कंटेस्टेंट से क्यों चिढ़े ‘जाट’ सनी देओल? वीडियो हो रहा वायरल

Stree 2

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ये हॉरर कॉमेडी मूवी पिछले साल 2024 की सबसे बड़ी हिट मूवीज में से एक रही है। इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो श्रद्धा और राजकुमार के साथ-साथ मूवी में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं।

Tumbbad

सोहम शाह की इस हॉरर मूवी को सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज किया गया था। वहीं री-रिलीज मूवीज में ये सबसे कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई थी। इसे राही अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया है। इसे आप अपनी फैमिली के साथ वीकेंड पर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।

Chhori 2

नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की ये हॉरर मूवी कल यानी 11 अप्रैल को प्राइम पर रिलीज हुई है। वहीं मूवी आते ही ओटीटी की दुनिया में छा गई। ये हॉरर मूवी प्राइम पर भारत में ट्रेंड कर रही है। इसमें नुसरत और सोहा के साथ-साथ गश्मीर महाजनी भी हैं।

Bulbul

तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी के ये हॉरर मूवी भी वीकेंड पर देखने के लिए बेस्ट है। इसे अन्विता दत्त ने डायरेक्ट किया है। तृप्ति और अविनाश के साथ-साथ मूवी में पाओली डैम, राहुल बोस और परमब्रत चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं।

Ghoul

राधिका आप्टे और मानव कौल की इस मूवी को भी आप अपनी बिंज वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। इसे पैट्रिक ग्राहम ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो राधिका और मानव के साथ-साथ इसमें रत्नाबली भट्टाचार्य, महेश बलराज और एस.एम. जहीर मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक के 5 आइकॉनिक कॉमेडी किरदार, एक ने तो गोविंदा को भी कर दिया था किनारे

First published on: Apr 12, 2025 07:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.