Bollywood Villain Birthday Special: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सभी एक्टर्स लोगों के बीच अपने किरदारों की वजह से पहचाने जाते हैं. इनमें से कुछ एक्टर्स लोगों के बीच हीरो होते हैं, और कुछ एक्टर्स हीरो के दोस्त हैं. वहीं कुछ एक्टर्स विलेन होते हैं. आज हम आपको हिंदी सिनेमा के एक ऐसे ही खूंखार और डरावने विलेन के बारे में बताने वाले हैं. बॉलीवुड के इस विलेन को सिर्फ एक डायलॉग ने रातोंरात स्टार बना दिया है. हम बात कर रहे हैं खलनायक प्रेम चोपड़ा की, जिनकी जिंदगी ‘प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा’ डायलॉग ने पूरी तरह से बदल कर रख दी. जहां उन्हें विलेन के रूप में दुनियाभर में खास पहचान मिली है. वहीं, उन्हें इसकी वजह से अपनी बेटी के नाते सुनने पड़े और उसकी नफरत का सामना करना पड़ा.
पापा ये काम छोड़ दो…
400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके प्रेम चोपड़ा के जीवन का एक किस्सा बहुत ही खास है, जिसमें उन्हें अपनी बेटी के मासूमियत भरे गुस्से, तानों और नफरत का सामना करना पड़ा था. नवभारत में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रेम चोपड़ा की छोटी बेटी को स्कूल में कुछ बच्चों ने कहा कि उसके पिता बहुत बुरे हैं. उसी गुस्से में प्रेम चोपड़ा की बेटी ने घर आकर उन पर बहुत गुस्सा किया. उनकी बेटी ने कहा कि ‘पापा, आप ये गंदा काम क्यों करते हो? आप ये काम छोड़ दो. चाहे तो टैक्सी चला लो.

यह भी पढ़ें: Navratri Song: ‘निमिया डढ़िया’ से ‘माई के आरती उतारे’ तक, नवरात्रि के पहले दिन सुने नए भोजपुरी देवी गीत
उस समय प्रेम चोपड़ा ने अपनी बेटी की पूरी बात शांति से सुनी. इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को समझाया कि वह जो कुछ कर रहे हैं वह सब सिर्फ एक्टिंग है. इसी वजह से वे उन लोगों को अच्छे स्कूल में पढ़ा पा रहे हैं और बाकी सारी सुख-सुविधाएं दे पा रहे हैं. यह सब सुनने के बाद वह शांत हो गई थी, अभी तक अपने पापा के काम समझ नहीं पाई थी.
बेटी को गोद में बैठाया
इसके बाद प्रेम चोपड़ा अपनी छोटी बेटी को लेकर एक फिल्म की प्रीव्यू पर ले गए. इस फिल्म में भी प्रेम चोपड़ा का किरदार बहुत खतरनाक था. इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा एक लड़की को परेशान करते हैं. फिल्म खत्म होने के बाद उनकी बेटी उनके पास नहीं आई और डरकर दूर खड़ी हो गई. इस दौरान उनको घबराया हुआ देखकर प्रेम चोपड़ा उसके पास गए. तब बेटी ने कहा, ‘पापा, आप बहुत बुरे हो…’ इसके बाद प्रेम चोपड़ा ने बेटी को अपनी गोद में बैठाया और प्यार से समझाया कि ये सब एक्टिंग है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उनके पापा बुरे नहीं हैं. इसके बाद वह धीरे-धीरे समझ गई कि ये सब पर्दे पर होता है, असल जिंदगी से इसका कोई लेना-देना नहीं.