आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत ने न सिर्फ टीम को प्लेऑफ में पहुंच गई है। इस शानदार जीत के बाद टीम की सह-मालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को काफी इमोशनल होते हुए देखा गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्लेयर्स के जज्बे, टीम वर्क और लीडरशिप की दिल खोलकर तारीफ की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा है….
राजस्थान रॉयल्स को हराकर पंजाब ने बनाई प्लेऑफ में जगह
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लास्ट मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। इसके बाद प्रीति जिंटा की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के गेंदबाजों, खासकर हरप्रीत बरार के शानदार प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही पंजाब 12 मैचों में 17 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
जीत के बाद प्रीति जिंटा ने शेयर किया भावुक पोस्ट
प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के जीतने के खास मौके पर काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में प्रीति लाल ड्रेस और टोपी पहने कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए दिख रही हैं, वहीं अन्य तस्वीरों में टीम के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इसके साथ प्रीति ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “@punjabkingsipl की क्या शानदार जीत है! जिस तरह से टीम ने एकजुट होकर इस जीत के लिए स्ट्रगल किया, उस पर मुझे बहुत गर्व है। कल का दिन टीमवर्क, धैर्य और नेतृत्व के बारे में था।” उन्होंने खिलाड़ियों के जिक्र में @harpreetsbrar95, @shashanksingh027, @nehalwadhera, @shreyasiyer96 का खास धन्यवाद दिया और कोच रिकी पोंटिंग को भी टैग किया। पोस्ट के कैप्शन के लास्ट में उन्होंने #BasJeetnaHai और #SaddaPunjab जैसे हैशटैग को भी शामिल किया है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पंजाब टीम और प्रीति जिंटा के फैंस प्यार बरसा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Jr NTR की नेटवर्थ कितनी? महंगी घड़ी और गाड़ियों के हैं शौकीन, एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों
‘लाहौर 1947’ से बॉलीवुड में वापसी करेंगी प्रीति
आईपीएल के साथ-साथ प्रीति जिंटा जल्द ही बॉलीवुड में भी वापसी करने जा रही हैं। वह राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म प्रीति के करियर में एक बड़ा मील का पत्थर मानी जा रही है, क्योंकि वह लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मैगी बेचकर जी लूंगी जिंदगी…’ ट्रोल्स से परेशान Rj Mahvash का छलका दर्द