RCB की जीत से टूटा Preity Zinta का दिल, ‘डिंपल गर्ल’ की मायूसी देख क्या बोले फैंस?
बॉलीवुड एक्ट्रेस और IPL टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा का आरसीबी की जीत से दिल टूट गया है। आईपीएल 2025 क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इससे स्टेडियम में टीम को सपोर्ट करने आईं पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा काफी मायूस हो गईं। सोशल मीडिया पर उनके मायूस चेहरे की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। वहीं फैंस अब इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर प्रीति जिंटा के दिल टूटने पर फैंस कैसा रिएक्शन दे रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf ने किन-किन मूवीज का तोड़ा रिकॉर्ड? जानें MI 8 की अब तक की कमाई
चेहरे पर छाई मायूसी
प्रीति जिंटा खूबसूरत सलवार सूट पहने शुरुआत में अपनी टीम को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ सपोर्ट करती नजर आ रही थीं। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा और पंजाब किंग्स अपने विकेट खोती रही, इससे एक्ट्रेस का चेहरा मायूस हो गया। उनका उत्साह भी धीरे-धीरे कम होता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं।
क्या बोले यूजर्स?
वहीं उनके फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'चाहे आप किसी भी टीम में हों, लेकिन प्रीति जिंटा के लिए बुरा महसूस करना पड़ेगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्रीति जिंटा के लिए बुरा लग रहा है।' तीसरे ने लिखा, 'उन्होंने इतने सालों तक अपना समर्पण दिखाया है वो कम से कम एक ट्रॉफी की तो हकदार हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप एक बेहतर टीम की हकदार हैं।'
आरजे महवश का भी टूटा दिल
वहीं प्रीति अकेली नहीं थीं जिनका दिल टूटा, युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का भी पंजाब किंग्स की हार से दिल टूटा है। उनकी भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो भी प्रीति की तरह ही मायूस दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा आरसीबी की जीत पर खुशी से उछलती दिखाई दीं। उनकी खुशी की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 समेत OTT पर देखें 5 कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज, क्लाइमैक्स कर देगा हैरान
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.