Preity Zinta Birthday: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। आज प्रीति का बर्थडे है। प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रही एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। अभिनेत्री के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। बेशक लंबे समय से एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन अब फिर से वो एक्टिव हो गई हैं। खबरों के अनुसार प्रीति बहुत जल्द सनी देओल संग फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी। आज एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर हम जानते हैं कुछ ऐसी बातें जो कम ही लोगों को पता होंगी। साथ ही कैसे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
यह भी पढ़ें: सहेली के पति पर डोरे डाल रचाई शादी, लेस्बियन बन रातों रात फेमस हुई एक्ट्रेस
ऐसे की करियर की शुरुआत (Preity Zinta Birthday)
31 जनवरी को शिमला में जन्मी प्रीति जिंटा के सिर से पिता का साया बहुत कम उम्र में ही उठ गया था। एक्ट्रेस ने पढ़ाई कंप्लीट कर मॉडलिंग में अपना करियर बनाया। सिमी ग्रेवाल के शो में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें शेखर कपूर ने फिल्म तारा रम पम के लिए अप्रोच किया था।
तब एक्ट्रेस ने एक सिक्का उछालते हुए कहा कि अगर हेड आया तो मैं फिल्मों में काम करुंगी और टेल आया तो नहीं। लेकिन किस्मत में तो हीरोइन ही बनना था तो टेल भला कैसे आ जाता।
इन लोगों को कर चुकी हैं डेट
एक्ट्रेस का नाम सबसे पहले शेखर सुमन के साथ जुड़ा। हालांकि वो पहले से ही मैरिड थे तो उन्हीं की पत्नी ने आरोप लगाया कि वो उनका घर तोड़ रही हैं। इसके बाद उनका नाम हॉलीवुड एक्टर लार्स जेलसन के साथ जुड़ा, किस्मत देखो वो भी शादीशुदा थे और ये रिश्ता लंबा न चला।
इसके बाद अभिनेत्री बिजनेसमैन नेस वाडिया संग रिलेशन में आईं, लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया और प्रीति ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। वहीं एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर युवराज सिंह संग भी जुड़ा लेकिन इस बात की दोनों ने पुष्टि नहीं की।
10 साल छोटे विदेशी संग की शादी (Preity Zinta Birthday)
लास्ट में एक्ट्रेस ने सैटल होने का मन बनाया और अपने से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटीजन जेन गुडइनफ से 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिल्स में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली।
अब ये कपल जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं और एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।