Sanya Sagar: एक्टर प्रतीक बब्बर ने हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी की है। इससे पहले, उनकी पहली शादी सान्या सागर से हुई थी। यह एक लेखिका, एडिटर और निर्देशक रही हैं। सान्या उत्तर प्रदेश के एक राजनीतिक परिवार से आती हैं, और उनके पिता पवन सागर एक जाने-माने राजनेता हैं। प्रतीक और सान्या ने 23 जनवरी 2019 को शादी की थी, लेकिन एक साल बाद अलग हो गए और जनवरी 2023 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद सान्या अब गोवा के एक गांव में रह रही हैं। वहीं, प्रतीक की दूसरी पत्नी प्रिया बनर्जी ने ‘असूरा’, ‘किस’, ‘3 देव’, ‘जज्बा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। प्रिया का जन्म बंगाली परिवार*में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश कनाडा में हुई। ज्यादा जानकारी के लिए ‘E24 बॉलीवुड’ के इस वीडियो को देखें।
यह भी पढे़ं: बाइक के टायर में फंसी एक्ट्रेस की ड्रेस…Roshni Walia का दर्द पोस्ट में झलका