Prakash Raj: फिल्म डायरेक्टर और एक्टर प्रकाश राज देश में चल रहे मुद्दों पर बेबाकी से बोलने के लिए काफी मशहूर हैं। उन्हें अक्सर मुद्दों पर बात करते हुए देखा जाता है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने अबीर गुलाल के बैन करने के फैसले पर भारत सरकार की आलोचना की थी। वहीं डायरेक्टर ने बॉलीवुड एक्टर्स को भी आड़े हाथों लिया है। इंटरव्यू में प्रकाश राज ने एक्टर्स पर जमकर भड़ास निकाली है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्टर ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के 5 Met Gala लुक्स, जानें ‘देसी गर्ल’ कब-कब बिखेर चुकीं हुस्न का जलवा?
बेबाकी से रखे विचार
प्रकाश राज ने द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में चल रहे मुद्दों पर अपने विचार खुलकर रखे। जहां एक तरफ उन्होंने बॉलीवुड में बैन हो रहीं मूवीज के बारे में बात करते हुए सरकार पर गुस्सा जाहिर किया तो वहीं दूसरी ओर डायरेक्टर ने बॉलीवुड एक्टर्स पर भी अपनी भड़ास निकालते हुए फटकार लगाई।
एक्टर्स पर फूटा गुस्सा
प्रकाश राज से जब पूछा गया कि बॉलीवुड एक्टर्स राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने से क्यों कतराते हैं तो इस पर एक्टर ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनमें से आधे बिक चुके हैं। वो मुद्दों पर बोलने से बचते हैं क्योंकि उनके पास ताकत नहीं है। वो डरते हैं कि अगर उन्होंने किसी को कोई जवाब दिया तो उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं देगा।
चुप रहना समाधान नहीं
एक्टर ने आगे कहा कि मेरा एक करीबी दोस्त है उसने मुझे कहा कि प्रकाश आप बोल सकते हैं क्योंकि आप में वो ताकत है, हम नहीं बोल सकते। मैं समझता हूं लेकिन मैं उन्हें माफ नहीं कर सकता क्योंकि चुप रहना भी एक बड़ी गलती है। हमें मिलकर इन मुद्दों पर आवाज उठानी चाहिए। ऐसा नहीं है कि इसके बाद हमें काम नहीं मिलेगा, ये सिर्फ एक भ्रम है। एक्टर के काम की बात करें तो उन्हें हाल ही में सूर्या की लेटेस्ट मूवी ‘रेट्रो’ में देखा गया है। ये 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 के पवनदीप राजन की अब कैसी है हालत? अस्पताल से आया ताजा हेल्थ अपडेट