Pradeep K Vijayan Passes Away: सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। साउथ इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर का निधन हो गया है। हाल ही में ‘द ट्रायल’ एक्ट्रेस की लाश उनके घर बरामद हुई थी, अब तमिल एक्टर अपने ही घर में मृत हालत में मिले हैं। तमिल की कई फिल्मों में विलेन और कॉमेडियन के रोल में नजर आ चुके अभिनेता प्रदीप के विजयन अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। एक्टर के अचानक मौत से मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है और इस खबर को सुनकर हर कोई सदमे में है।
नहीं रहे प्रदीप के विजयन (Pradeep K Vijayan Passes Away)
तमिल फिल्म थेगिडी फेम एक्टर प्रदीप के विजयन चेन्नई में अपने घर पर मृत हालत में मिले हैं। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि एक्टर को चक्कर आने की दिक्कत और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अपने मोटापे की वजह से एक्टर को कई फिल्मों में कॉमेडी रोल ऑफर हुए थे और अपनी एक्टिंग से उन्होंने तमिल सिनेमा में अपनी खास जगह बनाई थी।
दो दिन बाद मिली लाश
जानकारी के मुताबिक, अभिनेता प्रदीप के विजयन के दोस्तों ने पिछले दो दिनों से उनसे बात करने की कोशिश की। मगर जब उन्होंने फोन नहीं उठाया। तब उनकी तलाश में उनके घर पहुंचे लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी। दरअसल, एक्टर चेन्नई में एक कमरा लेकर रह रहे थे, जब लोग ढूंढ़ते हुए उनके कमरे पर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था और गंद आ रही थी।
Tamil Actor #PradeepKVijayan passed away! #Pradeep, had done small roles in many films like Thegidi, Meesaiya Murukku etc. He was found dead at his home.
RIP! pic.twitter.com/EIerhxdMao— Sreedhar Pillai (@sri50) June 13, 2024
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो एक्टर मृत हालत में पड़े थे। बताया जा रहा है कि एक्टर को शायद हार्ट अटैक आया है, मगर अभी तक मौत की असली वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने फिलहाल आगे की जांच में जुटी है और एक्टर की बॉडी को रायपेट्टा अस्पताल में रखा गया है। अब उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही उनकी मौत की असली वजह सामने आएगी।
यह भी पढ़ें: बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल हुई बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट, यूजर बोले-‘ये क्यों भैंस बनती जा रही है’