The Raja Saab Release: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ काे लेकर बड़ी खबर आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट में फिर से बदलाव कर सकते हैं। पिछले महीने मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था जिसके साथ रिलीज डेट 5 दिसंबर भी अनाउंस कर दी थी। अब कहा जा रहा है कि मेकर्स रिलीज डेट को आगे खिसका सकते हैं। ऐसे में ‘द राजा साब’ अगले साल जनवरी, 2026 में रिलीज हो सकती है। आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट…
2026 तक खिसक सकती है रिलीज
मारुति के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द राजा साब’ साल 2022 से बननी शुरू हुई थी। पिछले महीने मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया और बताया कि प्रभास स्टारर यह फिल्म 5 दिसंबर को थिएटरों में दस्तक देगी। अब ग्रेट आंध्रा को दिए एक इंटरव्यू में ‘द राजा साब’ के प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद ने हिंट दिया है कि फिल्म को अगले साल 2026 तक के लिए खिसकाया जा सकता है। ये फिल्म संक्रांति के मौके पर रिलीज हो सकती है।
क्या बोले फिल्म के प्रोड्यूसर?
टीजी विश्व प्रसाद से जब ‘द राजा साब’ को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या ये फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं इसे ऑफिशियली अनाउंस नहीं कर रहा हूं लेकिन कई लोगों का मानना है कि द राजा साब को संक्रांति पर रिलीज किया जाना चाहिए। फैंस भी यही चाहते हैं और तेलुगु बिजनेस भी यही चाहता है कि फिल्म अगले साल 9 जनवरी को थिएटरों में रिलीज किया जाए।’
यह भी पढ़ें: The RajaSaab Teaser: प्रभास की ‘द राजा साब’ का टीजर आउट, देख क्या बोले फैंस?
क्या धुरंधर है वजह?
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ से क्लैश की खबरों पर रिएक्शन देते हुए टीजी विश्व प्रसाद ने कहा, ‘हिंदी बिजनेस जगत चाहता है कि ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज की जाए क्योंकि उस वक्त में उनके पास कोई खास रिलीज नहीं है। हालांकि धुरंधर की रिलीज डेट भी आगे बढ़ सकती है। हम वैसे वही करेंगे जो हमारे लिए ठीक होगा। द राजा साब अक्टूबर तक बनकर रिलीज हो जाएगी। उसके बाद ही रिलीज पर कुछ फैसला किया जाएगा।’ गौरतलब है कि फिल्म ‘द राजा साब’ में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन नजर आएंगी। ये उनकी तेलुगु डेब्यू फिल्म है। उनके अलावा संजय दत्त और निधि अग्रवाल भी फिल्म में हैं।