Cardi B: दुनियाभर में पॉपुलर रैपर कार्डी बी इन दोनों तीसरी बार मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। अपने पति ऑफसेट से अलग होने के कुछ समय बाद ही उन्होंने अपने तीसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है। कार्डी ने 8 दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया है और इतनी जल्दी ही उन्होंने फिर से फिट होने के लिए वर्कआउट करना भी शुरू कर दिया है। डिलीवरी के एक हफ्ते बाद ही रैपर को वर्कआउट करते देख सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लेकिन कार्डी बी ने एक एक्स यूजर को उनकी आलोचना करने पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उन्हें फिर से खबरों में ले आया है।
वर्क आउट वीडियो पर हुईं ट्रोल
दरअसल, फेमस रैपर कार्डी बी ने बीते दिनों इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो लगाया था, जिसमें वो ट्रेडमिल मशीन पर दौड़ते हुए वीडियो बनाती दिख रही थीं। कार्डी के उस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी मुश्किल से एक हफ्ता बीता है। यह, इंडस्ट्री में महिलाएं किस दबाव में हैं? पागलपन है।’
It’s barely been a week. Yoh, the pressure women in the industry are under? Insane. https://t.co/apeV25UWh9
— Bassie 𐚁 (@BassieLastrassi) September 15, 2024
यह भी पढ़ें: सही से रहो वरना.. Salman Khan के पिता सलीम खान को धमकी, बुर्का पहने आई महिला
एक्स यूजर को कार्डी बी का रिप्लाई
फेमस रैपर कार्डी बी ने इस एक्स यूजर को पलटकर रिप्लाई दिया है और जमकर उन्हें ट्रोल करने वालों पर भड़ास निकाली है। कार्डी ने रिप्लाई करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘यह मेरा तीसरा बच्चा है और पोस्टपार्टम पीरियड मेरे पहले दो से थोड़ी अलग है… मैं भारी वजन नहीं उठा रही हूं, मांशपेशियों में खिंचाव नहीं कर रही हूं, स्क्वाटिंग नहीं कर रही हूं… सिर्फ कार्डियो कर रही हूं।’
This is my third baby and postpartum is a little different from my first two… I’m not doing heaving lifting, no muscle straining, squatting none of that… just cardio. Sometimes to avoid postpartum depression you gotta keep your mind busy and for me that’s work and staying… https://t.co/I6VFBsAxGO
— Cardi B (@iamcardib) September 16, 2024
ट्रोल करने पर भड़कीं रैपर
रैपर कार्डी बी ने आगे लिखा, ‘कभी-कभी पोस्टपार्टम डिप्रेशन से बचने के लिए आपको अपने दिमाग को व्यस्त रखना पड़ता है और मेरे लिए इसका मतलब है काम करना और एक्टिव रहना है। मगर आप जानते हैं कि फनी क्या है?? जब मैंने 15 पाउंड वजन बढ़ाया था, तो आप सभी ने मुझे नीचे खींचा था क्योंकि मैं 5 महीने की गर्भवती थी, लेकिन अब आप परेशान होने का दिखावा कर रहे हैं और प्रेशर के बारे में बात करना चाहते हैं???’
यह भी पढ़ें: Netflix से Hotstar तक रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज, वीकेंड पर करें बिंज वॉच