---विज्ञापन---

विदेश में TV एक्टर के साथ हुआ भयानक हादसा, इंस्टा पर सुनाई आपबीती

Gaurav Sareen Shocking Experience: कलर्स के पॉपुलर सीरियल उड़ान फेम एक्टर गौरव सरीन ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कल की रात बहुत भयानक थी।

Gaurav
Gaurav

Gaurav Sareen Shocking Experience: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई ना कोई चौंकाने वाली खबर सामने आ ही जाती है और एक बार फिर टेलीविजन के जाने-माने एक्टर के साथ शॉकिंग घटना हुई है। एक्टर के साथ विदेश में एक ऐसी घटना घटी है, जिसकी वजह से वो उनका सबसे खराब एक्सपीरियंस रहा है। ‘उड़ान’, ‘कृष्णा चली लंदन’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम करने वाले एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपने साथ हुई एक भयानक हादसे की जानकारी शेयर की है।

एक्टर ने सुनाई आपबीती 

कलर्स के फेमस सीरियल ‘उड़ान’ से घर-घर में मशहूर होने वाले एक्टर गौरव सरीन ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुई एक घटना की जानकारी साझा की है। सबसे पहले बता दे कि गौरव के साथ यह घटना इस्तांबुल में हुई है, जहां वो पिछले कुछ दिनों से घूमने गए हुए थे। मगर अब एक्टर गौरव सरीन ने इंस्टा स्टोरी में अपने फैंस को बताया है कि बीती रात इस्तांबुल में उनकी सबसे भयानक रात थी।

यह भी पढ़ें: बेटों के सामने BF संग लिपलॉक करने पर ट्रोल हुईं Hrithik की एक्स सुजैन, लोग बोले- बुढ़ापे में…

गौरव की आंख पर लगी चोट (Gaurav Sareen Shocking Experience)

गौरव सरीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनकी आंख सूजी हुई है। उनकी आंख के नीचे नीला निशान भी दिखाई दे रहा है, इसका मतलब साफ ही एक्टर के साथ इस्तांबुल में जरूर मारपीट हुई है। एक्टर के चेहरे पर चोट के निशान देखकर उनके फैंस भी परेशान हो गए हैं।

एक्टर के साथ हुई लूटपाट

गौरव सरीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘पिछली रात बहुत भयानक थी… मुझे इस्तांबुल में ग्रैंड बाजार के पास लूट लिया गया। और जब मैं हेल्प के लिए पुलिस के पास गया, तो उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा और फिर मुझे मदद मिल सकती है। मुझे मानवता पर तरस आता है।’ एक्टर की पोस्ट से साफ है कि इस्तांबुल  में एक्टर को उचित सहायता नहीं मिली है, जिसकी वजह से वो निराश हैं।

यह भी पढ़ें: Halloween के लिए परफेक्ट हैं हीरोइनों के ये 5 भूतिया लुक, देख डर जाएंगे फ्रेंड्स

 

First published on: Oct 27, 2024 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.