Pooonam pandey: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे को अपनी ही मौत की झूठी खबर फैलाना भारी पड़ गया है। अभिनेत्री और उनके पति के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि की शिकायत दर्ज की गई है। उनके विरुद्ध FIR दायर करने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर को तहरीर दी गई है।
मंहगा पड़ा झूठी मौत का खेल
दरअसल, बी-टाउन की बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने बीते दिनों सर्विकल कैंसर से अपनी मौत की अफवाह फैलाई थी। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों को तगड़ा झटका लगा था कि इतनी फिट दिखने वाली पूनम की इस गंभीर बीमारी से निधन कैसे हो गया।
#UPNews : कानपुर में पूनम पांडे और उनके पति सैम के खिलाफ मानहानि का केस, दोनों के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का केस
FIR के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर को दी गई तहरीर, पूनम ने कैंसर से मौत को लेकर फैलाई थी झूठी अफवाह #Kanpur #PoonamPandey #PoonamPandeyDeath #KanpurPolice pic.twitter.com/559Sl2BBYG
— Sandesh Wahak (@sandeshwahakweb) February 11, 2024
महिलाओं की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप
रिपोर्ट्स की मानें तो, पूनम पांडे के खिलाफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने महिलाओं की भावना को ठेस पहुंचाई है। मूल रूप से भोपाल के रहते वाले फैजान 10 साल से मुंबई में रह रहे हैं। गौतरतलब है कि पूनम पांडे उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली है, इस वजह से फैजान ने कानपुर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
100 करोड़ की मानहानी का केस
फैजान अंसारी ने शिकायत में लिखा कि पूनम पांडे ने अपनी झूठी खबर फैलाकर लोगों को गुमराह किया। सर्विकल कैंसर से मौत होने की अफवाह से उन्होंने महिलाओं की भावनाओं से खिलेगा है। इसलिए पूनम पांडे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज किया जाए। बता दें कि 3 फरवरी को पूनम ने खुद लाइव आकर अपनी झूठी मौत की खबर को खारिज किया था।