Wednesday, 26 March, 2025

---विज्ञापन---

पुष्पा-2 की कमाई को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, जानिए क्या है माजरा?

Pushpa-2: पुष्पा-2 की कमाई को लेकर तेलंगाना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में मेकर्स को फिल्म से हुए मुनाफे का आवंटन कम बजट वाली फिल्मों के लिए करने की मांग की गई है।

puspa-2
पुष्पा-2

Pushpa-2: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई को लेकर तेलंगाना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में मांग की गई है कि मेकर्स को फिल्म कमाई से तगड़ा प्रॉफिट हुआ है। इस प्रॉफिट को छोटे बजट की फिल्मों के हित और सब्सिडी के लिए यूज किया जाना चाहिए।

बीते साल 2024 के दिसंबर महीने में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है।

इन्होंने डाली है पीआईएल

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक सिने प्रेक्षक विनियोग के अध्यक्ष जीएल नरसिम्हा राव ने तेलंगाना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा-2’ ने दुनियाभर से 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। टिकटों की कीमतों में बढोतरी आदि की वजह से इस फिल्म का काफी लाभ हुआ है। इस आधार पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से टिकट की कीमतों और स्पेशल स्क्रीनिंग को मंजूरी दी गई थी। इस पर चिंता जताते हुए याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया है।

कोर्ट ने कही ये बात

याचिकाकर्ता ने तर्क देते हुए कहा कि इस फिल्म के मुनाफे को सिनेमा ऑडियंस के कल्याण की गतिविधियों, छोटी फिल्मों की सुरक्षा और सार्वजनिक थिएटरों के निर्माण के लिए आवंटित करना चाहिए। हालांकि कोर्ट ने याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट को फैसला प्रस्तुत करने को कहा है।

बीते सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता के तर्क पर सवाल उठाया था। इसके साथ ही कहा हमने पुष्पा-2 मूवी को हुए मुनाफे और टिकट की कीमतों में बढोतरी के मामले को पहले ही निपटा दिया है। याचिकाकर्ता की पीआईएल विशेष रूप से फिल्म के मुनाफे से संबंधित है तब कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह सुप्रीमकोर्ट के फैसले की कॉपी प्रस्तुत करे, तब तक इस मामले की सुनवाई को 2 हफ्ते तक तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

First published on: Mar 11, 2025 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.