---विज्ञापन---

Rahul से क्यों टूटा था Payal का रिश्ता? इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उड़ेला था दर्द

Payal Rohatgi Rahul Mahajan Controversy: बिग बॉस 2 की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतागी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर हिंसा के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने दावा किया कि वह उनके साथ मारपीट करते थे।

Payal Rohatgi Rahul Mahajan Controversy
Payal Rohatgi Rahul Mahajan Controversy

Payal Rohatgi Rahul Mahajan Controversy: बिग बॉस 2 की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने कड़वे रिश्तों और विवादों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। साल 2022 पहलवान संग्राम सिंह से शादी के बाद उनकी लाइफ में काई विवादों से घिरी रही जिसके वीडियो बना कर वो अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करती हैं। लेकिन संग्राम से शादी से पहले पायल राहुल महाजन संग रिलेशन में थीं। राहुल पर उन्होंने हिंसा के आरोप भी लगाए थे।

पायल ने लगाए राहुल पर शारीरिक हिंसा के आरोप  

रियलिटी शो बिग बॉस 2 में पायल और राहुल का रिश्ता शुरू हुआ था। लेकिन इनका रिलेशन ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका था। दोनों के बीच टॉक्सिसिटी होने के कारण कपल का रिश्ता खत्म हो गया था। पायल ने राहुल के साथ रिलेशन में रहते हुए ही उनके के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में पायल ने कहा, “उसने मुझे दो बार मारा। एक बार, उसने मेरे सिर को दरवाजे पर दे मारा। जब राहुल गुस्से में होता है, तो वह पूरी तरह से अपना दिमाग खो देता है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

संग्राम सिंह के साथ पायल ने रचाई शादी

संग्राम सिंह के साथ पायल की शादी काफी चर्चा में रही। उनकी लाइफ में बहस और झड़पों के कई वीडियो पायल ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए हैं। कुछ लोगों ने इसे फेमस होने का जरिया बताया तो कुछ लोगों ने उनके एक्सपीरियंस शेयर और घरेलू शोषण पर जागरूकता फैलाने के लिए उनकी तारीफ की।

डिम्पी गांगुली का राहुल पर आरोप  

बता दें कि राहुल का विवादों से पुराना नाता रहा है। उनकी एक्स वाइफ डिम्पी गांगुली ने भी उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। पायल ने डिम्पी को सपोर्ट करते हुए कहा, “डिम्पी ने पहले इनकार किया, लेकिन बाद में राहुल द्वारा उन्हें पीटे जाने की खबरें सामने आईं। ये सब उनके रिश्ते की सच्चाई को बताता हैं।”

यह भी पढ़ें:  ‘सिकंदर’ के टीजर में दिख गईं ये 3 चूक, कैसे बनेगी Salman Khan की फिल्म ब्लॉकबस्टर?

पायल का वर्कफ्रंट

पायल को आखिरी बार कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में देखा गया था। इस शो में वह रनर-अप रहीं थीं। अपने निजी जीवन में चुनौतियों के बावजूद, पायल टीवी इंडस्ट्री फेमस चेहरे में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: वीडियो में Diljit Dosanjh को लेकर क्या बोले PM मोदी? जानें मुलाकात में क्या-क्या हुआ

First published on: Jan 02, 2025 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.