Payal Gaming Net worth: सोशल मीडिया पर फेमस इंफ्लूएंसर गेमर और यूट्यूबर पायल गेमिंग का एक प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वह काफी चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो पायल का है. वहीं, कुछ फैक्ट्स में पता चला है कि यह एक डीपफेक एआई जनरेटेड वीडियो है. हालांकि इन सभी खबरों पर पायल का किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं आया है. वहीं, आज हम पायल गेमिंग की नेटवर्थ के बारे में बात करेंगे. हम जानेंगे कि वह महीने में कितनी कमाई करती हैं और 25 साल की उम्र में वह गेमिंग आइकन कैसे बनी.
पायल ऐसे बनी गेमर
पायल गेमिंग की दुनिया में काफी फेमस हो चुकी हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से गेमिंग की दुनिया में नाम कमाया है और आज वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. मध्यप्रदेश में जन्मी पायल ने बीकॉम किया है.उन्होंने कॉलेज के पहले साल में मोबाइल गेमिंग से शुरुआत की और उसके बाद उन्होंने पबजी और अन्य ऑनलाइन टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया. साल 2020 में उन्होंने अपने दोस्तों के कहने पर गेमिंग की स्ट्रीमिंग शुरू की और पायल गेमिंग के नाम से यूट्यूब चैनल पर गेमिंग से जुड़े कंटेंट को शेयर करने लगी. हालांकि उनके माता पिता पूरी तरह से इसके खिलाफ थे, लेकिन जब पायल गेमिंग में फेमस हो गई तो उन्हें पेरेंट्स का भी साथ मिला.
पायल गेमिंग की नेटवर्थ
पायल की कमाई को लेकर बात करें तो वह सालाना 2 से 5 करोड़ तक कमाती हैं. उनकी मासिक कमाई 30 से 50 लाख तक है. इसके साथ ही पायल के एक वीडियो पर यूट्यूब पर करीब 42.8 करोड़ प्लस तक व्यूज आते हैं. बता दे कि उनके 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.वह अभी तक अपने चैनल पर एक हजार से भी ज्यादा गेमिंग के वीडियो अपलोड कर चुकी हैं. वहीं, वह अपने वीडियो पर आने वाले प्रति एक हजार व्यूज पर 1.21 डॉलर तक कमाती हैं.
यूट्यूब के अलावा इन प्लेटफॉर्म के जरिए भी करोड़ों कमाती हैं पायल
बता दें, पायल सिर्फ करोड़ों की संपत्ति की मालकिन ही नहीं है बल्कि उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं. उनके पास टाटा हैरियर, महिंद्रा थार जैसी कारें है. इसके अलावा उनके पास NVIDIA GeForce RTX 4090 जैसा महंगा गेमिंग सेटअप भी है. पायल सिर्फ यूट्यूब से ही नहीं बल्कि ब्लॉगिंग, ओमेगल रिएक्शन वीडियो, सुपर चैट कंटेंट, इंस्टाग्राम से भी खूब कमाई करती हैं.