Pawan Singh Chhath Puja Song: छठ पूजा में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, और बिहार व पूर्वांचल यूपी में इस पावन पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. छठ का त्योहार हो और भोजपुरी गानों का जिक्र ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. भोजपुरी सिनेमा ने हमें एक से बढ़कर एक छठ पूजा के गाने दिए हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई छठ माता की भक्ति में खो जाते हैं. आज हम आपको भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के उस मशहूर छठ पूजा के गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे यूट्यूब पर 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
पवन सिंह का मशहूर छठ गीत
हम पवन सिंह के जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘जोड़े जोड़े फलवा’ है. इस गाने में छठ माता के लिए भक्ति और श्रद्धा का भाव झलकता है. पवन सिंह का ये गाना छठ पूजा के दौरान सबसे ज्यादा सुना जाता है. हर घाट पर इस गाने की गूंज सुनाई देती है. ये गाना दो साल पहले रिलीज किया गया था और अब तक इसे यूट्यूब पर 124 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस म्यूजिक वीडियो में बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है कि लोग किस तरह श्रद्धा के साथ छठ पूजा करते हैं.
पवन सिंह के छठ के गानों की लिस्ट
पवन सिंह ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक छठ पूजा के गाने गाए हैं, जो हर साल इस पावन पर्व के दौरान घाटों पर गूंजते हैं. इस लिस्ट में ‘जय छठी मइया’, ‘उगी सुरुज देव’, ‘केरवा के पातवा पे नेवता’ और ‘ स्वागतम छठी मईया के’ जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं. हर गाने में छठ माता के लिए श्रद्धा का भाव झलकता है, जो सुनने वालों के दिल को छू जाता है.
ये भी पढ़ें:- ‘एक और मौका दे दो…’ लगातार दो महा फ्लॉप फिल्मों के बाद 24 साल के इस एक्टर ने मांगा चांस