Pawan Kalyan and Mark Shankar: साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण अपने छोटे बेटे मार्क शंकर के साथ सिंगापुर से वापस लौट आए हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो मार्क शंकर को अपने सीने से लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। मार्क शंकर सिंगापुर के स्कूल में आग लगने के हादसे में घायल हो गए थे। अब उनकी हालत में भी सुधार दिखाई दे रहा है। वहीं कुछ दिन पहले भी पवन कल्याण ने बेटे की हेल्थ अपडेट दी थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss Telugu 9 कब और कहां होगा प्रीमियर? जानें पहला कंर्फम कंटेस्टेंट कौन?
एयरपोर्ट से वायरल वीडियो
पवन कल्याण को आज यानी 13 अप्रैल को सिंगापुर से लौटते समय हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनकी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने बेटे को सीने से लगाए दिख रहे हैं। वहीं साथ में उनकी तीसरी पत्नी अन्ना लेजनेवा भी उनके साथ दिखाई दीं।
#pawankalyan returned to India with his son Mark 🙏🏻 pic.twitter.com/dWekv1wvpZ
— Pawanism Network (@PawanismNetwork) April 12, 2025
पीएम मोदी का किया धन्यवाद
पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर आग की चपेट में आए मार्क शंकर और अन्य बच्चों की सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी की मदद से सिंगापुर में लगी आग की घटना में तत्काल कार्यवाही की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि कठिन समय में सिंगापुर के अधिकारियों ने मेरी बहुत मदद की उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।
I extend my deepest gratitude to you, Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji, and @PMOIndia for the prompt and supportive response during the tragic fire incident at my son Mark Shankar’s summer camp in Singapore. The assistance provided through the Singapore authorities,…
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) April 13, 2025
स्कूल में लगी थी आग
उपमुख्यमंत्री के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में अपने स्कूल में लगी आग की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद उनके हाथ-पैर जख्मी हो गए थे। इसके अलावा उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी। जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। इस खबर से पवन कल्याण के फैंस काफी चिंता में आ गए थे।
बेटे की दी थी हेल्थ अपडेट
वहीं हादसे की खबर के बाद पवन कल्याण सिंगापुर रवाना हुए थे। साथ ही उन्होंने बेटे की हेल्थ अपडेट भी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि अब वो खतरे से बाहर हैं। पवन कल्याण अपने भाई चिरंजीवी और भाभी सुरेखा के साथ सिंगापुर गए थे। अब आखिरकार वो मार्क शंकर को लेकर वापस इंडिया लौट आए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का नया पोस्टर रिलीज, कपिल की शादी की कॉमेडी देख खुशी से झूमें फैंस