Hari Hara Veera Mallu Vs Saiyaara Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘हरी हारा वीरा मल्लू’ को रिलीज के दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर गिरावट का मुंह देखना पड़ गया है। ओपनिंग डे पर बंपर कलेक्शन करने वाली ये फिल्म दूसरे दिन उसकी आधी कमाई भी नहीं कर सकी। इससे मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। वहीं दूसरी तरफ मोहित सूरी की फिल्म सैयारा अभी भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर लाने में कामयाब होती हुई दिखाई दे रही है। रिलीज के एक हफ्ते बाद भी फिल्म धड़ाधड़ नोट छाप रही है। चलिए जानते हैं दोनों ही फिल्मों का लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…
हरी हारा वीरा मल्लू का लेटेस्ट कलेक्शन
पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म हरी हारा वीरा मल्लू पिछले काफी साल से अपनी रिलीज के लिए तरस रही थी। फिल्म को सिर्फ और सिर्फ डेट्स मिल रही थीं, रिलीज नहीं। 24 जुलाई को फाइनली इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हरी हारा वीरा मल्लू ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
दूसरे ही दिन इसकी कमाई पहले दिन के मुकाबले आधी से भी कम रह गई। शुक्रवार को फिल्म ने कुल 8.79 करोड़ का बिजनेस किया जिसके बाद टोटल कलेक्शन 56.29 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि अपने पहले वीकेंड पर हरी हारा वीरा मल्लू अच्छी खासी कमाई करेगी।
यह भी पढ़ें: ‘Hari Hara Veera Mallu’ के बहिष्कार की मांग पर पवन कल्याण ने दिया रिएक्शन, फैंस से बोले- ‘अगर आपमें हिम्मत है तो…’
सैयारा का लेटेस्ट कलेक्शन
अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है। इस फिल्म ने जब से बॉक्स ऑफिस पर एंट्री ली है, इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी ही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 8वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। सैयारा का लेटेस्ट टोटल कलेक्शन 190.75 करोड़ रुपये है और ये 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के बहुत करीब है।