Pawan Kalyan Health Update: आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ बीते दिन 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस बीच खबर आ रही है कि एक्टर की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद रवाना होना पड़ा है। इस खबर के बाहर आते ही सुपरस्टार के फैंस भी उनकी हेल्थ को लेकर परेशान हो गए हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला…
मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण की अचानक तबीयत खराब हो गई है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘माननीय उप मुख्यमंत्री श्री पवन कल्याण गारू के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। ईश्वर करे कि वे स्वस्थ होकर आंध्र प्रदेश की जनता की सेवा करते रहें और ओजी की सफलता का आनंद लें, जिसकी काफी सराहना हो रही है।’
Wishing Hon’ble Deputy Chief Minister, Shri Pawan Kalyan Garu, a full and speedy recovery. May he return in good health to continue serving the people of Andhra Pradesh, and to enjoy the well-earned success of OG, which is receiving widespread appreciation. @PawanKalyan https://t.co/OmymLvnBib
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) September 26, 2025
वायरल का शिकार हुए ओजी
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की ये पोस्ट जनसेना पार्टी के उस स्टेटमेंट को री-ट्वीट करते हुए आई है, जिसमें बताया गया है कि ओजी सुपरस्टार को हाई फीवर और कफ की दिक्कत हुई है। डॉक्टर उनकी हेल्थ की जांच कर रहे हैं लेकिन फीवर कम नहीं हो रहा है। इस वजह से पवन कल्याण को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया है। आज शुक्रवार को ओजी स्टार मंगलगिरी से हैदराबाद पहुंचे हैं, जहां डाॅक्टर उनका ट्रीटमेंट करेंगे।
यह भी पढ़ें: Pawan Kalyan की ‘OG’ ने ओपनिंग डे पर लूट लिया बॉक्स ऑफिस, Jolly LLB 3 का फीका पड़ रहा जलवा
फिल्म को मिल रहा बेहतर रिस्पॉन्स
बता दें कि पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ 25 सितंबर, गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम किरदार में हैं। फिल्म ने पहले ही दिन बंपर कलेक्शन के साथ ओपनिंग ली है। इसने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है।