Monday, 24 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Love Island फेम एक्टर Paul Danan का निधन, 46 साल की उम्र में तोड़ा दम

Paul Danan Passed Away: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। Love Island और Hollyoaks फेम एक्टर का निधन हो गया है।

paul danan
paul danan file photo

Paul Danan Passed Away: सिनेमा जगत से एक के बाद एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां आज सुबह सबसे पहले सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। अब हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने एक्टर का निधन हो गया है, Love Island और Hollyoaks फेम एक्टर पॉल डैनन ने महज 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में इस खबर के सामने आते ही मातम पसर गया है और हर किसी को इस खबर से सदमा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के फिनाले में पैसों से भरा बैग उठाएगा ये कंटेस्टेंट, बनाया मास्टर प्लान!

नहीं रहे एक्टर पॉल डैनन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर एक्टर पॉल डैनन को साल 2024 में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वेपिंग की लत के कारण एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। Love Island फेम एक्टर पॉल डैनन के निधन की पुष्टि उनके प्रबंधन ने गुरुवार को बयान जारी कर की है। पॉल के प्रबंधन, इंडिपेंडेंट क्रिएटिव मैनेजमेंट ने बयान में कहा, ‘भारी मन से, हम महज 46 वर्ष की आयु में पॉल डैनन के दुखद निधन की घोषणा करते हैं।’

एक्टर की टीम ने की खास अपील

एक्टर पॉल की मौत की जानकारी के साथ उनकी टीम ने फैंस और मीडिया से एक खास अपील भी की है। उन्होंने कहा, ‘हम इस मुश्किल समय में पॉल के परिवार, दोस्तों और को-वर्कर्स के प्रति गोपनीयता और सम्मान का अनुरोध करते हैं। आगे कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।’ हॉलीओक्स के पूर्व स्टार पॉल डैनन के निधन की खबर से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है और वो सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के संदिग्ध हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने, CCTV कैमरे में हुआ कैद

 

First published on: Jan 16, 2025 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.