Pati Patni Aur Woh Do Set Clash: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो दो’ के सेट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक फिल्म के डायरेक्टर और क्रू मेंबर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शूटिंग के दौरान कुछ स्थानीय लोग अचानक सेट पर ड मारपीट और हाथापाई शुरू कर देते हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों फिल्म की शूटिंग प्रयागराज में चल रही है। चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है। और वायरल हो रही वीडियो कितनी सच है?
सेट पर अचानक आए लोग
‘पति पत्नी और वो दो’ की टीम इन दिनों प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग कर रही है। इसी बीच फिल्म के सेट पर अचानक कुछ स्थानीय लोग आ जाते हैं और बहस करते हुए डायरेक्टर समेत क्रू के साथ मारपीट करने लगते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में भी यही सब देखने को मिलता है। हालांकि, इस मारपीट को लेकर फिल्म की टीम की तरफ से अभी तक किसी तरह का पुष्ट दावा नहीं किया गया है।
Fight During Shooting of Pati Patni aur Wo 2
byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip
डायरेक्टर की पिटाई
Reddit.com पर शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि शूटिंग सेट पर 3 लोग गुस्से में कुछ बोलते हुए आए और क्रू मेंबर के साथ मारपीट करने लगेहैं। इस दौरान सेट पर एक कार सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि स्थानीय लोग जिस व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं, वह कोई नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर हैं। हालांकि इसका स्पष्ट कोई सबूत नहीं है।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: 15वें दिन गिरी Coolie और War 2 की कमाई, जानें कौन निकला आगे?
क्या बोलें फैंस?
इस वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं। इस वीडियो पर एक रेडिट यूजर ने लिखा कि ‘बिना सेफ्टी के कैसे शूटिंग कर रहे थे ये लोग,’ जिस पर एक दूसरे यूजर ने जवाब दिया कि ‘पुलिस वाले तो लोकेशन पर थे, उसके बाद भी ये घटना हुई।