Pathaan Box Office Collection Day 50: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की ‘पठान’ ने स्क्रीन पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं। 50वें दिन भी यह फिल्म किसी से पीछे नहीं रही। हालांकि फिल्म की कमाई में गिरावट आना लाजमी है लेकिन जहां एक तरफ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते भी टिक नहीं पा रही उस हिसाब से पठान की कमाई ताबड़तोड़ रही।
पूरे किए 50 दिन (Pathaan Box Office Collection Day 50)
यश राज फिल्म्स की सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पठान’ एक ऐतिहासिक आल-टाइम ब्लॉकबस्टर और स्क्रीन पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। फिल्म स्क्रीन पर इतना अच्छा कमाल करेगी यह किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। पठान अपने शानदार प्रदर्शन के 50 दिन मना रही है और आज भी दुनिया भर के 20 देशों में चल रही है।
शाहरुख खान की ‘पठान’ 19 अन्य देशों अमेरिका, कनाडा, यूएई, केएसए, ओमान, कतर, बहरीन, मिस्र, यूके, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी द्वीप समूह, मलेशिया, मॉरीशस, मालदीव, दक्षिण अफ्रीका, केन्या और तंजानिया के 135 सिनेमाघरों में चल रही।
Officially obsessed with these beats 💓💓 #JhoomeJoPathaan
Book your tickets – https://t.co/SD17p6wBSa | https://t.co/VkhFng5XLLCelebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/bCTIL7LuMY
— Yash Raj Films (@yrf) March 14, 2023
800 सिनेमाघरों में हुई रिलीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया में फिल्म पठान 800 सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। वाईआरएफ वाइस प्रेसिडेंट (डिस्ट्रीब्यूशन) रोहन मल्होत्रा कहते हैं कि फिल्म पठान का सिनेमाघरों में आज भी चलना इस बात का संकेत है कि दर्शक ऐसी फिल्म को हमेशा अपना प्यार देते हैं जो उन्हें अनदेखा अनुभव देती है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम दर्शकों को यह अनुभव दे सके।’
और पढ़िए –Sam Bahadur: क्यों इमोशनल हो गए विक्की कौशल ? ‘सैम बहादुर’ को लेकर कर दिया पोस्ट
बाहुबली 2 को भी छोड़ दिया पीछे
बता दें कि फिल्म पठान ने केजीएफ 2 और बाहुबली 2 के भी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। खुद मेकर्स भी इस खबर से काफी एक्साइटेड हैं। जिस तरह से बाहुबली को वर्ल्ड लेवल की पॉपुलैरिटी मिली थी उसी तरह से पठान भी 50वें दिन चर्चा में बनी हुई है। अब इस फिल्म के जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने की भी चर्चा है। अब देखना ये है कि आखिर और कितने दिन तक यह फिल्म दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने वाली है।
अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें