---Advertisement---

The Kapil Sharma Show फेम एक्टर बने पापा, Paritosh Tripathi के घर गूंजी किलकारी

Paritosh Tripathi Become Father: टीवी इंडस्ट्री से एक खुशखबरी आई है, दीपिका की ननद के बाद अब एक मशहूर एक्टर पापा बन गए हैं। इंडियन आइडल और सुपर डांसर जैसे शोज के होस्ट रह चुके परितोष त्रिपाठी की पत्नी ने पहले बच्चे को जन्म दिया है।

पापा बने Paritosh Tripathi
Paritosh Tripathi Become Father: दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। सबा के बाद अब टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। इंडियन आइडल और सुपर डांसर जैसे पॉपुलर टीवी शो होस्ट करने वाले एक्टर और कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी पापा बन गए हैं। परितोष की पत्नी ने शादी के बाद पहले बच्चे को जन्म दिया है और ये गुडन्यूज उन्होंने खुद फैंस के साथ शेयर की है। यह भी पढ़ें: Mukul Dev एक्टर बनने से पहले थे पायलट, सुष्मिता संग दी ‘दस्तक’, जानें परिवार में कौन-कौन?

पापा बने परितोष त्रिपाठी

नाना पाटेकर की फिल्म वनवास के को-एक्टर परितोष त्रिपाठी के घर नन्हा मेहमान आया है और उन्होंने खुद ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैंस के साझा की है। परितोष त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने बेटी का दुनिया में स्वागत किया है। उनकी वाइफ मीनाक्षी ने 23 मई 2025 को नन्ही परी को जन्म दिया है।

एक्टर के घर आई नन्ही परी

परितोष त्रिपाठी ने यह गुड न्यूज देते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'उपाध्यायान् दशाचार्य आचार्याणां शतं पिता । सहस्रं तु पितॄन् माता गौरवेणातिरिच्यते ॥ बहुत बोलने वाला चुपचाप है, बरसती आंखे कह रहीं...वो बिटिया का बाप है।' पहली बार पापा बनकर एक्टर कितने खुश हैं, ये उनका कैप्शन पढ़कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। परितोष की पोस्ट देखने के बाद फैंस उनको बधाई दे रहे हैं।

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम 

द कपिल शर्मा शो फेम एक्टर परितोष त्रिपाठी ने टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। वो कुछ खट्टा हो जाये, लव की अरेंज मैरिज, हमारे बाराह और वनवास जैसी मूवीज में अहम रोल में नजर आ चुके हैं। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस परितोष त्रिपाठी की पत्नी मीनाक्षी ने शादी के 2 साल बाद बेबी को जन्म दिया है। यह भी पढ़ें: Mukul Dev के निधन के बाद भाई राहुल देव का पहला पोस्ट, जानें कहा होगा अंतिम संस्कार  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.