TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

राघव चड्ढा PM बन सकते अगर परिणीति चाहे’, नेता से शादी करने पर सामने आई ये थ्योरी

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे। इस दौरान राघव ने कहा कि वह प्राइम मिनिस्टर बन सकते हैं अगर परिणीति चाहें तो...

Photo Credit- Instagram

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: द ग्रेट इंडियन कपिल शो का लेटेस्ट एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है। शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने नेता पति राघव चड्ढा के साथ पहुंची। इस दौरान पावर कपल ने पहली लव स्टोरी से लेकर पर्सनल लाइफ तक कई सारे खुलासे किए। बातों ही बातों में राघव ने कहा कि वह भारत के प्राइम मिनिस्टर बन सकते हैं। इसलिए वह परिणीति चोपड़ा से रोज सुबह एक बात कहने के लिए कहते हैं। आइए जानते हैं क्या?

कपिल ने की परिणीति की टांग खिंचाई

दरअसल, एपिसोड के दौरान कपिल शर्मा ने परिणीति चोपड़ा की टांग खिंचाई की। उन्होंने एक्ट्रेस को उनका पुराना बयान याद दिलाया जब वह एक बार कपिल के शो में आई थीं। कपिल कहते हैं, ‘परिणीति आपके बयान कभी बदल भी जाते हैं। एक बार आपने कहा था कि मैं शादी करूंगी तो कम से कम पॉलिटिशियन से तो कभी नहीं करूंगी।’

राघव क्या कहलवाते हैं परिणीति से?

कपिल शर्मा की बात सुनकर राघव चड्ढा कहते हैं, ‘ये (परिणीति चोपड़ा) न जो बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है। इसने कहा कि मैं कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करूंगी… नेता से शादी हो गई। अब मैं इसे रोज सुबह उठाकर बोलता हूं कि बोल- राघव चड्ढा कभी भी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। क्या पता मैं बन जाऊं।’ ये सुनते ही कपिल शर्मा और दोनों जज अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा और परिणीति की लव स्टोरी कैसे हुई शुरू? कपिल के शो में डेटिंग की इनसाइड डिटेल

क्या फिल्मों में आना चाहेंगे राघव?

अर्चना पूरन सिंह आगे राघव चड्ढा से पूछती हैं कि क्या वह कभी पहले हिंदी फिल्मों में आने के बारे में सोचते हैं? इस पर वह कहते हैं, ‘हमारा प्रोफेशन जो है, उसमें हर नेता के अंदर एक्टिंग है। जब मैं परिणीति की जिंदगी देखता हूं तो मुझे लगता है कि इनके काम में राजनीति बहुत है। जितनी एक्टिंग ये कर रही हैं, उतनी एक्टिंग नेता भी कर रहे हैं।’

First published on: Aug 03, 2025 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.