बॉलीवुड की सबसे चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट सुर्खियों में लगातार बना हुआ है। लेकिन इस बार वजह कॉमेडी नहीं बल्कि कॉन्ट्रैक्ट का विवाद है। फ्रेंचाइजा में बाबूराव के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से किनारा कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने न सिर्फ फिल्म से खुद को अलग किया, बल्कि साइनिंग अमाउंट भी 15% ब्याज के साथ वापस लौटा दिया। आखिर क्यों परेश रावल को फिल्म से हटना पड़ा और इस फैसले का क्या असर पड़ेगा फिल्म पर, आइए जानते हैं।
फीस को लेकर क्लॉज पर था ऐतराज
परेश रावल ने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को अलग कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को टर्म शीट में मौजूद एक खास क्लॉज को लेकर आपत्ति थी, जिसमें यह साफ किया गया था कि फिल्म रिलीज के एक महीने बाद ही उन्हें उनकी बाकी की फीस मिलेगी। परेश रावल को इस बात पर संदेह था कि फिल्म की शूटिंग और रिलीज में काफी वक्त लग सकता है, जिससे उन्हें लगभग दो साल तक भुगतान का इंतजार करना पड़ता। टर्म शीट के अनुसार फिल्म की मुख्य शूटिंग 2026 तक शुरू हो सकती है। इसके साथ ही फिल्म की साल 2027 से पहले रिलीज होने की संभावना नहीं है। ऐसे में परेश रावल को लगभग दो वर्षों तक अपनी पूरी फीस के लिए इंतजार करना पड़ता जो उन्हें मंजूर नहीं था।
एक्टर ने लौटाई साइनिंग अमाउंट की रकम
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ के लिए 15 करोड़ रुपये की फीस ऑफर की गई थी। उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रुपए का भुगतान हुआ था। लेकिन फिल्म छोड़ने के बाद उन्होंने न सिर्फ साइनिंग अमाउंट लौटाया, बल्कि 15% वार्षिक ब्याज के साथ अतिरिक्त राशि भी दी। सूत्रों का कहना है कि परेश ने इस अमाउंट से कुछ ज्यादा ही रकम प्रोड्यूसर्स को लौटा दी है।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार की टीम ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
फिल्म से परेश रावल के अचानक बाहर होने के बाद अक्षय कुमार की टीम ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। एक्टर के बैनर का प्रतिनिधित्व कर रही लॉ फर्म ‘परिनम लॉ एसोसिएट्स’ की पार्टनर पूजा तिड़के ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि इस फैसले के गंभीर कानूनी परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म के स्टार्स, क्रू, लॉजिस्टिक्स और शूटिंग लोकेशंस पर पहले ही बड़ा खर्च किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर Mukul Dev का निधन, सलमान-शाहिद संग कर चुके काम
बाबूराव का किरदार छोड़ना फैंस के लिए झटका
बता दें कि परेश रावल को ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी में बाबूराव गणपतराव आप्टे के रोल में देखा गया है। उनके द्वारा निभाए गए रोल को दर्शकों से काफी प्यार मिला। उनकी इस भूमिका को लेकर पिछले दो दशकों से दर्शकों में खासा उत्साह रहा है। ऐसे में उनके इस निर्णय ने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: शराब पीने और सिगरेट जलाने से मचा बवाल, फ्लाइट में नियम तोड़ने पर फंसीं सिंगर