Param Sundari vs. Lokah Chapter 1 Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्हौत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 5 हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। वहीं, मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘लोका चैप्टर 1- चंद्रा’ को रिलीज हुए आज 6 दिन हो गए हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। वर्ड ऑफ माउथ के जरिए इस फिल्म को काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है। चलिए आपको बताते हैं कि इन दोनों फिल्मों ने अब तक कितने नोट छापे हैं।
‘लोका चैप्टर 1- चंद्रा’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लोका चैप्टर 1- चंद्रा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6वें दिन 7.35 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने 5वें दिन के मुकाबले 6वें दिन ज्यादा कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 38.95 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, 6वें दिन इसकी मलयालम ऑक्यूपेंसी कुल 52.41% रही, जिसमें सुबह के शो में 40.17%, दोपहर के शो में 49.43%, शाम के शो में 56.13%, और रात के शो में 63.89% रही। इसके अलावा फिल्म वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

‘परम सुंदरी’ ने छापे इतने नोट
सिद्धार्थ मल्हौत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने चौथे दिन की तुलना में 5वें दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 5वें दिन फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 16.90% रही, जिसमें सुबह के शो में 9.89%, दोपहर के शो में 15.79%, शाम के शो में 17.89% और रात के शो में 24.04% रहा। इसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 34.25 करोड़ की कमाई की है।

यह भी पढ़ें: Param Sundari का 5वें दिन बुरा हाल, 50 करोड़ पार करने से कितनी दूर सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म?
दोनों फिल्मों की कास्ट
फिल्म ‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के अलावा राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। वहीं, फिल्म ‘लोका चैप्टर 1- चंद्रा’ में एक्टर कल्याणी प्रियदर्शन, नसलेन के. गफूर, टोविनो थॉमस, ममूटी, सैंडी मास्टर और विजयराघवन जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।