Param Sundari BO Prediction: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी कल शुक्रवार यानी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले दोनों स्टार्स ने फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। वहीं CBFC ने भी इसे पास कर दिया है। आइए जानते हैं कि परम सुंदरी ने एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन कर लिया है और ये पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग ले सकती है?
परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने रिलीज से पहले 20,000 से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं। हालांकि रिलीज में अभी भी कुछ घंटे बाकी हैं इसलिए परम सुंदरी के टिकट्स और ज्यादा बिकने की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Param Sundari Advance Booking: 24 घंटे में चला परम और सुंदरी का जादू, जानें कितनी हुई कमाई?
पहले दिन सिंगल डिजिट में हो सकती है कमाई
एडवांस बुकिंग के आधार पर देखा जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म परम सुंदरी पहले दिन अनुमानित 7-9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये 10 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।
इतनी स्क्रीन्स पर हो रही रिलीज
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी को CBFC ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म का ड्यूरेशन 2 घंटे 16 मिनट का है। इसे देशभर के 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि परम सुंदरी को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली के लड़के परम का किरदार निभाया है, जबकि जाह्नवी कपूर आधी तमिल और आधी मलयालम लड़की सुंदरी का किरदार निभा रही हैं।