Param Sundari Box Office Collection Day 3: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को रिलीज हुए आज 3 दिन हो गए हैं। फिल्म ने पहले दिन भले ही काफी धीमी शुरुआत की हो, लेकिन इसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, ऑडियंस की तरफ से इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इसका असर अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिल रहा है। सिद्धार्थ और जाह्नवी की इस फिल्म ने तीसरे दिन भी बढ़िया कमाई की। इस कमाई में सबसे बड़ा योगदान नाइट शो का रहा। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन की रात को कितनी कमाई की।
‘परम सुंदरी’ ने रात में कमाए इतने करोड़
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ और जाह्नवी की रोम-कॉम फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने तीसरे दिन 10.25 करोड़ की कमाई की है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ने रात 9 बजे तक सिर्फ 9.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने अकेले नाइट शो में एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 26.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ‘परम सुंदरी’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

क्या रही ऑक्यूपेंसी?
वहीं, फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो तीसरे दिन सिनेमाघरों में इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 20.71% प्रतिशत रही, जिसमें सुबह के शो में 10.56%, दोपहर के शो में 24.17%, शाम के शो में 29.71%, और रात के शो में 18.39% रही। इन आंकड़ों को देखें तो फिल्म की सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी दोपहर और शाम के समय रही।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 को मिला नया कैप्टन, अब घरवालों पर हुकूमत चलाएगी सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट
‘परम सुंदरी’ की कास्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को रिलीज हुई है। इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है। ‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के अलावा अक्षय खन्ना, राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी अहम किरदार में हैं।