Pankaj Dheer: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे. पंकज धीर का बुधवार 15 अक्टूबर को निधन हो गया है. सामने आई जानकारी के अनुसार, एक्टर ने आज सुबह 11.30 बजे अपनी आखिरी सांस ली. बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से भारत के घर-घर में फैमस हुए पंकज धीर ने सिर्फ 68 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘महाभारत’ के मेकर्स ने पंकज धीर को कर्ण के लिए नहीं बल्कि अर्जुन के किरदार के लिए चुना था? चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों पंकज धीर ‘महाभारत’ में अर्जुन बनते-बनते कर्ण बन गए?
अर्जुन के लिए पसंद हुए थे पंकज धीर
बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण को पर्दे पर बखुबी उतारने वाले पंकज धीर ने कुछ समय पहले एक यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शो के मेकर्स ने उन्हें अर्जुन के किरदार के लिए चुना था. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने अपना ऑडिशन दिया तो शो के डायलॉग राइटर के पैनल को लगा कि मैं अर्जुन का किरदार बहुत अच्छे से कर लूंगा. इसके बाद अर्जुन के किरदार के लिए कांट्रैक्ट तक बन गया.
यह भी पढ़ें:De De Pyaar De 2 में दिखा पापा-बेटे का जलवा, जिनके आगे फीकी पड़ी लीड स्टार्स की चमक!
महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले TV और फिल्म अभिनेता पंकज धीर का निधन
— News24 (@news24tvchannel) October 15, 2025
◆ कैंसर से जूझने के बाद 68 साल की उम्र में निधन#PankajDheer | Pankaj Dheer | Mahabharat | Pankaj Dheer Death | Cancer pic.twitter.com/vNWh8y5rit
बी आर चोपड़ा ने ऑफिस से बाहर निकाला
उन्होंने आगे कहा, ‘इसके 2-3 महीने बाद बी आर चोपड़ा ने मुझे अपने दफ्तर में बुलाया और कहा कि आपको अर्जुन का रोल करना होगा. इस पर मैंने पूछा, ‘क्या मुझे अपनी मूछ काटनी होगी?’ उन्होंने हां में जवाब दिया. फिर मैंने कहा कि मैं ये नहीं कर सकता क्योंकि मेरे फेस का बैलेंस ऐसा है कि अगर मैंने मूछ निकाल दी तो वह अच्छा नहीं लगेगा. इस पर बी आर चोपड़ा ने कहा, ‘तुम एक्टर हो… क्या एक मूछ के चक्कर में इतना बड़ा रोल छोड़ रहे हो?’ मैंने कहा, ‘नहीं सर, मैं मूछ नहीं काटूंगा.’ इससे वो डिसएपॉइंट हो गए. उन्होंने कहा कि वह दरवाजा है, वहां से निकलो और निकल जाओ.
यह भी पढ़ें: Video: Toxic के सेट से Yash का वीडियो लीक, शर्टलेस क्लिप ने इंटरनेट पर लगाई आग
ऐसे मिला कर्ण का किरदार
पंकज धीर ने आगे बताया कि इसके बाद 15-20 दिन बीत गए, फिर बी आर चोपड़ा का उनके पास फोन आया और उन्होंने अपने दफ्तर आने को कहा. इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि ‘महाभारत’ में कर्ण का रोल करोगे. फिर मैंने कहा, ‘सर, मूछ…’ उन्होंने कहा, ‘अरे नहीं, काटनी होगी तुम्हें अपनी मूछ.’ इसके बाद मैंने शो में कर्ण का किरदार निभाया, जिसने मुझे एक अलग पहचान दी.