Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Panchayat season 3 की रिलीज डेट? Prime Video ने मजेदार वीडियो में दिया हिंट

Panchayat season 3 Release: प्राइम वीडियो ने अपनी मचअवेडेट वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है। अब प्राइम वीडियो ने इस वेब सीरीज की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो गए हैं।

Panchayat Season 3
Panchayat Season 3

Panchayat season 3 Release: वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस सीरीज का ऐलान तो पहले ही हो चुका है, बस अभी तक मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से पर्दा नहीं हटाया है। पहले दोनों सीजन के सुपरहिट होने के बाद फैंस को तीसरे सीजन में फुलेरा गांव की मस्ती देखने की एक अलग ही बेताबी है। अब जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज के दीवानों के लिए खुशखबरी आई है, प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत सीजन 3’ की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

पंचायत सीजन 3 डेट ?

जैसा की हम ऊपर भी बता चुके हैं कि पंचायत सीजन 3′ की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है और ऐसे में हर किसी को इस सीरिज की रिलीज डेट जानने की एक्साइटमेंट हैं। ऐसे में फैंस की उत्सुकता को बढ़ाते हुए अमेज़न प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है, जिसके ऊपर ‘पंचायत सीजन 3 डेट ?’ लिखा दिखाई दे रहा है।

प्राइम वीडियो पर आया नया वीडियो

वीडियो की शुरुआत में एक नोट दिखाई देता है, जिस पर लिखा हुआ है कि इसे मत खोलो इसके अंदर पंचायत सीजन 3 की रिलीज डेट है। ये नोट एक फ्रिज के ऊपर चिपकाया हुआ है और जैसे ही फ्रिज खुलता है। तो उसके अंदर सिर्फ ‘लोकी’ ही ‘लोकी’ भरी नजर आती है। मगर इन ‘लोकी’ के बीच में दो नोट भी लगे हुए है। पहले नोट में लिखा है ‘ट्राई कर लिया’ दूसरे नोट में लिखा, ‘इतना सिंपल नहीं’ और वीडियो के आखिर में कैमरे जैसे ही नीचे की तरफ जाता है तो उसमें तीसरा नोट मिलता है, उस पर लिखा ‘स्टे ट्यून्ड’ हुआ है।

फैंस के आ रहे रिएक्शन 

अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर फैंस भी फनी कमेंट कर रहे हैं और कुछ लोग तो परेशान भी नजर आ रही है। लंबे समय से अपनी पसंदीदा वेब सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस का बेसब्री आप कमेंट्स में ही देख सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि लॉन्च के इतिहास में सबसे लंबी प्री-लॉन्च चर्चा…कितना इंतज़ार कराओगे।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘देख रहा है बिनोद कैसी जिज्ञासा पैदा कर रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘देख रहा है विनोद तारीख पर तारीख।’

यह भी पढ़ें: Anupamaa की ‘डिम्पी’ ने शर्ट के बटन खोल दिए ऐसे-ऐसे पोज, यूजर्स हो गए मदहोश

 

First published on: Apr 29, 2024 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.