Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

छोटे पर्दे पर रेप पीड़िता का किरदार निभाकर छाई पल्लवी जोशी, 90 के दशक में इन फिल्मों में निभाए दमदार किरदार

Pallavi joshi famous movies: पल्लवी जोशी 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया है। वो उन किरदारों से पहचानी तो गई, लेकिन कोई खास क्रेडिट नहीं मिला। जानिए किस किरदार को निभाकर टीवी पर हिट हुई पल्लवी जोशी।

Pallavi Joshi
Pallavi Joshi

Pallavi joshi famous movies: ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ से चर्चा में आई पल्लवी जोशी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। पल्लवी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से इंडस्ट्री में धमाकेदार कमबैक किया। फिल्म में पल्लवी दमदार निगेटिव किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें साल 2023 में नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि, 90 के दशक में भी एक्ट्रेस कई फिल्मों और टीवी सीरियल में दिखी थीं, जिसमें उन्होंने अहम किरदार निभाया था, इसके बाद भी वो लाइमलाइट का हिस्सा नहीं रही। जानिए उनके ऐसे ही कुछ बेहतरीन फिल्मों और टीवी सीरियल के के बारे में।

टीवी पर रेप पीड़िता का किरदार निभाकर छाई पल्लवी

टीवी शो अल्पविराम में पल्लवी ने एक रेप पीड़िता का किरदार निभाया था। पल्लवी अपने किरदार के इमोशन को छोटी पर्दे पर दिखाने में कामयाब रही थीं। पल्लवी इसी किरदार से टीवी की दुनिया में स्ट्रांन्ग इमेज बनाने में कामयाब रही। इसके अलावा एक्ट्रेस के टीवी करियर की बात करें उन्होंने सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा मराठी लिटिल चैंप्स’ को होस्ट किया था। इसके अलावा वो ‘मिस्टर योगी’, ‘भारत एक खोज’, ‘जुस्तजू’ और ‘आरोहण’ जैसे कई शोज में नजर आई थीं।

1991 में आई सौदागर में निभाया कमाल का रोल

पल्लवी ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत की थी। उन्हें फिल्मों के अलावा 90 के दशक में कई टीवी सीरियल में भी काम किया था। पल्लवी ने साल 1991 में आई फिल्म सौदागर से अपनी अलग पहचान बनाई। इस फिल्म में उन्होंने अमला नाम की लड़की का किरदार निभाया था।

1992 में फिल्म तहलका रही साल की सबसे बड़ हिट

1992 में आई फिल्म तहलका में पल्लवी ने कैप्टन अंजु का किरदार निभाया था। फिल्म में कैप्टन धरम सिंह यानी धर्मेंद्र अपनी टीम के साथ डॉन डॉन्ग की कैद से बच्चियों को छुड़ाने के मिशन के लिए लड़ते दिखे थे। धरम सिंह के सथ इस मिशन में कैप्टन अंजु यानी पल्लवी जोशी भी शामिल होती है।

इंसाफ की आवाज में बनी थी रेखा की बेटी

पल्लवी जोशी ने 1986 में आई फिल्म इंसाफ की आवाज में इंस्पेक्टर झांसी रानी की बेटी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था।

First published on: Apr 04, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.