पलक तिवारी की अपकमिंग फिल्म भूतनी का बीते दिन मुंबई में म्यूजिक लॉन्च हुआ। इस दौरान एक्ट्रेस भी वहां पहुंची। लेकिन फैंस की भीड़ ने उनकी कार को चारों तरफ से घेर लिया था। इसके बाद उन्हें अपनी टीम की मदद से कार से बाहर निकलना पड़ा। ये सब इवेंट प्लेस के बाहर हुआ जहां संजय दत्त और मौनी रॉय जैसे स्टार्स भी मैजूद थे।
इवेंट में पहुंची पलक तिवारी
‘भूतनी’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में पलक तिवारी नीले रंग का खूबसूरत लहंगा पहनकर पहुंची। इस दौरान उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनकी टीम का एक मेंबर उन्हें कार से नीचे उतार रहा है। दरअसल, जब उनक कार इवेंट प्लेस पर पहुंची तो एक्ट्रेस के फैंस ने उनकी कार को घेर लिया था। भीड़ की वजह से कार से बहार निकलना भी उनके लिए मुश्किल लगने लगा था। जैसे ही उनकी टीम के मेंबर ने उन्हें बाहर निकाला फिर वह मुस्कराते हुए इवेंट प्लेस पर एंट्री करती हैं। इसके अलावा एक और क्लिप में पलक कार के अंदर से अपने फैंस को देखती हैं और उनके प्यार के लिए धन्यवाद करती हैं।
View this post on Instagram
फैंस ने ऐसे किए कमेंट
सोशल मीडिया पर पलक की वीडियो वायरल हो गई है। एक फैन ने लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो वह बॉलीवुड की मौजूदा पीढ़ी में सबसे सुंदर है।” वहीं दूसरे ने सवाल किया, “लेकिन वह लड़का कौन है?” किसी ने लिखा, “एंजल वाइब्स।”
फिल्म ‘भूतनी’ में पलक की बड़ी भूमिका
पलक तिवारी फिल्म भूतनी में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और आसिफ खान के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 1 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धांत सचदेव ने किया है। निर्माता दीपक मुकुट और संजय दत्त हैं। भूतनी का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से होगा।
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का मेलबर्न में आंसुओं वाला ड्रामा फेक? इवेंट प्लानर्स ने किया खुलासा
पलक तिवारी वर्कफ्रंट
पलक ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ से की थी। इस वीडियो में उनके साथ हार्डी संधू को देखा गया था। इसके बाद वह आदित्य सील के साथ ‘मांगता है क्या’ म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। पलक ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के साथ भी काम किया है। वह एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं।
यह भी पढ़ें: Raid 3 पर बड़ा अपडेट, ‘रेड 2’ के रिलीज से पहले ही मेकर्स ने तीसरा पार्ट किया कंफर्म?