Pakistani Channels Ban in India: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर बैन लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये चैनल भारत के खिलाफ गलत और भ्रामक अफवाहें फैला रहे थे। जिसके बाद सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है। इससे पहले भारत सरकार पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर चुकी है। अब भारतीय पाकिस्तान सरकार के ऑफिशियल अकाउंट का रुख नहीं कर सकत हैं। साथ ही यूट्यूब चैनल्स भी नहीं देख सकते हैं। आइए बताते हैं कितने चैनल बैन किए गए हैं?
यह भी पढ़ें: ‘मैं बेकार इंसान…’, आमिर खान की लाडली आइरा ने आखिर क्यों कही ये बात? इंटरव्यू में छलका दर्द
16 चैनल्स बैन
भारत ने ये डिजिटल ब्लैकआउट जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया है। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज, इरशाद भट्टी, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस और सुनो न्यूज एचडी सहित 16 चैनल्स शामिल हैं।
On the recommendations of the Ministry of Home Affairs, the Government of India has banned the 16 Pakistani YouTube channels including Dawn News, Samaa TV, Ary News, Geo News for disseminating provocative and communally sensitive content, false and misleading narratives and… pic.twitter.com/AusR1fCkvN
— ANI (@ANI) April 28, 2025
गृह मंत्रालय का फैसला
सूत्रों के अनुसार इन चैनल्स पर भारत की सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री टेलीकास्ट की जा रही है। साथ ही झूठी और भ्रामक न्यूज भी दिखाई जा रही है। इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर ये फैसला लिया गया। वहीं इस कदम के जरिए भारत ने साफ कर दिया है कि ऐसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पहलगाम में 27 मासूमों ने गंवाई जान
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 मासूम लोगों ने अपनी जान गवां दी। इसके बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इसके बाद से भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी रणनीतियों को कड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Harry Potter एक्टर फिर से बने पापा, रूपर्ट ग्रिंट ने पोस्ट शेयर कर बेबी गर्ल का नाम किया रिवील