Thursday, 6 February, 2025

---विज्ञापन---

Pak सिंगर राहत फतेह अली खान ने चप्पल से नौकर को पीटा, वीडियो वायरल

Rahat Fateh Ali Khan Beats His House Help: इस वीडियो में गायक अपने नौकर को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं....

Rahat Fateh Ali Khan beats his house help
Rahat Fateh Ali Khan beats his house help

Rahat Fateh Ali Khan Beats His House Help: पाकिस्तान के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गायक अपने नौकर को चप्पल(Rahat Fateh Ali Khan Beats His House Help) से पीटते नजर आ रहे हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सिंगर अपनी शराब की बोतल के लिए नौकर की पिटाई कर रहे हैं।

राहत फतेह अली खान ने की नौकर की पिटाई (Rahat Fateh Ali Khan Beats His House Help)

इस वीडियो को देख कर राहत फतेह अली खान के फैंस काफी हैरान हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि सिंगर उस समय नशे की हालत में थे। राहत अपने नौकर की पिटाई करते हुए बार-बार यही सवाल पूछ रहे हैं कि कहां गई मेरी बोतल? जिसके जवाब में नौकर कहता है कि कौन सी बोतल, जिसे सुनकर सिंगर को फिर से गुस्सा आ जाता है और वो नौकर के बाल खींचकर उसे जमीन पर धक्का दे देते हैं।

लोगों के रोकने पर भी नहीं रुके राहत फतेह अली खान

इसके बाद भी राहत फतेह अली खान को तसल्ली नहीं मिलती है और वो फिर नौकर को बुरी तरह से पीटने लगते हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि इस दौरान कमरे में मौजूद लोग उन्हें रोकने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन वो नहीं रुकते हैं और नौकर की पिटाई करने लगते हैं।

वीडियो देख लोगों ने सुनाई खरीखोटी

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। पकिस्तान की जनता इस वीडियो को देखकर राहत फतेह अली खान को खरीखोटी सुना रही है। हालांकि, इस पूरे मामले पर सिंगर ने सफाई देते हुए माफी मांगी है। बता दें कि अपने करियर के दौरान राहत फतेह अली खान ने कई बेहतरीन गाने गाए हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 की ट्रॉफी जीतेंगी अंकिता लोखंडे! टीवी की बहुओं की प्रथा को बढ़ाएंगी आगे

इन गानों को दी अपनी आवाज

इस लिस्ट में ‘तू बिछड़न’, ‘तेरी ओर’,’ओ रे पिया’, ‘तेरी मेरी’, ‘तुम जो आए’ ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ जैसे गाने गाए हैं। राहत अली खान ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू चलाया है।

First published on: Jan 28, 2024 01:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.