Atif Aslam Father Passed Away: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सिंगर के पिता मुहम्मद असलम का पाक में निधन हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि की गई है, जिससे सिंगर के फैंस के बीच में शोक की लहर दौड़ गई है। जाहिर है कि हाल ही में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन हुआ था। अब सिंगर आतिफ असलम के पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर आतिफ असलम के पिता मुहम्मद असलम का पाकिस्तान में निधन हुआ है। उन्होंने 77 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जाता है कि वह पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
सुपुर्द-ए-खाक हुए सिंगर के पिता
आतिफ असलम के पिता मुहम्मद असलम को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर के दिवंगत पिता की जनाजा की नमाज लाहौर के वेलेंशिया टाउन में आज शाम 5:15 बजे पढ़ी गई है। उधर, जैसे ही सिंगर के पिता के निधन की खबर सोशल मीडिया पर आई तो फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई। फैंस सिंगर के पिता के लिए श्रद्धांजलि देते हुए अपनी सांत्वना व्यक्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पिता के चौथे पर इमोशनल हुए Shera, सलमान खान के बॉडीगार्ड ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
पिता के बेहद करीब थे सिंगर
गौरतलब है कि आतिफ असलम ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। बॉलीवुड में भी उनके कई फैंस हैं। ये बात अलग है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सिंगर को इंडिया में बैन कर दिया गया है। बता दें किसिंगर कई इंटरव्यू में बता चुके थे कि वह अपने पिता के बेहद करीब थे। पिता का साया सिर से उठने के बाद वह बुरी तरह से टूट गए हैं।