Pakistani Stars Account Again Ban: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों को देश में बैन कर दिया था। साथ ही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए थे। लेकिन हाल ही में कुछ दिन पहले कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट एक बार फिर भारत में दिखने लगे थे, जिससे हर कोई हैरान रह गया था। अब एक बार फिर भारत सरकार ने इन कलाकारों के इंस्टा अकाउंट पर बैन लगा दिया है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में किस-किस कलाकार का नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: मौत का पहले ही हुआ आभास, फिर भी नहीं रुकी एक्टिंग, इरफान खान ने पत्नी और बेटे से शेयर की थी दम तोड़ने की बात
फिर से हुए अकाउंट बैन
भारत में वापस से दिखने वाले पाक कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन (AICWA) ने आपत्ति जताई। AICWA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखते हुए इन कलाकारों पर बैन लगाने की बात कही है। वहीं इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय सरकार ने एक बार फिर इन पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है।
इन कलाकारों पर लगा था बैन
भारत सरकार के एक्शन के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों की प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर दिखनी बंद हो गई है। इस लिस्ट में एक्टर फवाद खान, माहिरा खान, मावरा होकेन, युमना जैदी और अन्य शामिल हैं। बता दें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी, एक्टर्स और सिंगर्स सभी को भारत में बैन कर दिया गया था। वहीं कुछ दिन पहले मावरा होकेन और युमना जैदी कलाकारों के अकाउंट फिर से दिखने लगे थे।
हानिया आमिर पर भी मचा था बवाल
पाकिस्तानी कलाकारों के साथ-साथ पाकिस्तानी चैनल्स को भी भारत में बैन कर दिया गया था। वहीं हाल ही में दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 में हानिया आमिर को देखकर भारतीय फिर भड़क गए थे और मूवी को भारत में बैन कर दिया गया। कुछ भारतीय कलाकारों ने तो दिलजीत को भी आड़े हाथों लेते हुए उनकी आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें: Disha Salian Case में आदित्य ठाकरे को मिली क्लीन चिट, बॉम्बे हाईकोर्ट में महाराष्ट्र सरकार ने दी जानकारी