टीवी की एक्ट्रेस सना खान के बाद अब एक और मशहूर एक्ट्रेस के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। मशहूर पॉपुलर कपल ने शादी के बाद अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है और इस खबर से दोनों के फैंस खुशी से नाचने वाले हैं। जी हां, पाकिस्तान इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक सबूर अली और अली अंसारी के घर नन्हा मेहमान आया है। पाकिस्तानी ड्रामा एक्ट्रेस सबूर अली ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है और यह गुड न्यूज एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को दी है।
यह भी पढ़ें: Top 10 TV Personalities: 29 साल की एक्ट्रेस ने सबको छोड़ा पीछे, इस हफ्ते टॉप 10 में रहे ये स्टार्स
सबूर अली ने दिया बच्चे को जन्म
सबूर अली और एक्टर अली अंसारी ने इंस्टाग्राम पर यह गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है, कपल ने हॉस्पिटल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने हाथ में बच्चे को पकड़ा हुआ है और एक्टर उनके माथे पर किस कर रहे हैं। कपल ने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की हैं, जिसमें दूसरी फोटो में कपल अपने बच्चे को प्यार से देख रहे हैं। तीसरी तस्वीर में बेबी के नन्हे हाथ दिखाई दे रहे हैं और आखिरी फोटो में बेबी के पैर दिख रहे हैं।
कपल के घर आई बेबी गर्ल
पाकिस्तानी कपल सबूर अली और अली अंसारी के घर शादी के 3 साल बाद बेबी गर्ल ने जन्म लिया है। जी हां, एक्ट्रेस सबूर ने 18 मार्च यानी कल बेटी को जन्म दिया है और कपल ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है। कपल ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में बेटी के नाम से भी पर्दा उठा दिया है, कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा छोटा सा चमत्कार, हमारा सबसे बड़ा आशीर्वाद। सबसे छोटे हाथों से सबसे बड़ा प्रभाव छोड़ना अविश्वसनीय है। सेरेना अली का दुनिया में स्वागत है। जादू आपका इंतजार कर रहा है।’
‘मॉम’ एक्ट्रेस बनीं मासी
बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबूर अली कोई और नहीं बल्कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ में उनकी बेटी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सजल अली की बहन हैं। इस तरह सबूर के मां बनते ही उनकी बहन सजल मासी बन गई हैं। सजल पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और वो बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 40 ऑडिशन के बाद आमिर खान को मिली ‘गौरी’! ‘लगान’ के लिए पहली पसंद थी ये हसीना