---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम बैन होने पर पाकिस्तानी एक्टर ने कसा तंज, PM मोदी से पूछा ये सवाल?

Pakistani Actor Arsalan Naseer: पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर अर्सलान नसीर ने भारत में पाक एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन करने पर कटाक्ष किया है। सोशल मीडिया पर एक्टर का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं।

arsalan naseer
arsalan naseer

Pakistani Actor Arsalan Naseer: पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान स्टार्स पर बैन लगा ही दिया था। मगर अब भारत सरकार ने पाकिस्तान एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट और ड्रामा इंडिया में बैन कर दिए हैं। भारत सरकार के इस फैसले के बाद हानिया आमिर काफी परेशान हैं, तो एक पाक एक्टर ने इस पर भारत की चुटकी ली है और पीएम मोदी से एक सवाल तक पूछ लिया है। आइए जानते हैं कि पाकिस्तानी एक्टर अर्सलान नसीर ने क्या कहा है।

यह भी पढ़ें: Raid 2 से जब विलेन बन चमके रितेश देशमुख, 1 में तो 3 फुट का बन मचाई तबाही

अर्सलान नसीर ने ली चुटकी

पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर अर्सलान नसीर ने भारत में पाक एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन करने पर कटाक्ष किया है। सोशल मीडिया पर एक्टर का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो पीएम मोदी को ब्रो बोल रहे हैं। अर्सलान नसीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मोदी ब्रो, तुमने मुझे इंडिया में बैन कर दिया है? आगे क्या है? मेरी अम्मी को शिकायत लगाओ गे?’

 

फवाद खान को बताया गिलहरी

पाकिस्तानी एक्टर अर्सलान नसीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फवाद खान के बॉलीवुड में कमबैक को लेकर तंज कसते हुए पोस्ट किया है। उसमें उन्होंने लिखा, ‘फवाद भाई फिल्म आपने की…मसला बॉर्डर पर शुरू होगा…बन माई हो गया। माइंड ना करना लेकिन आप वो ‘आइस एज’ वाली गिलहरी हैं।’ अर्सलान नसीर के ये पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से फैल रहे हैं।

भारत में बैन हुए पाकिस्तानी ड्रामा

तेरे बिन, मेरे हमसफर, मीम से मोहब्बत जैसे तमाम पाकिस्तानी ड्रामा की इंडिया में भी काफी पॉपुलैरिटी थी और इन शोज को भारतीय दर्शक भी दिल खोलकर प्यार कर रहे थे। मगर अब इन सभी शोज पर इंडिया में बैन लग चुका है, भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए पाक एक्टर्स के इंस्टा अकाउंट पर भारत में रोक लगा दी है, इसके साथ ही पाक टीवी शोज भी अब भारत में टेलीकास्ट होने पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें: Raid 2 Movie Review: अजय देवगन की सेकेंड ‘रेड’ की खामियां-खूबियां क्या? पढ़ें रिव्यू

First published on: May 01, 2025 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.