Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है और इस खबर से हर किसी झटका लगा है। आतंकी हमले पर हर कोई सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहा है और बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक ने इस हमले की निंदा की है। आतंकी हमले पर अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सोनम कपूर और विराट कोहली आर निम्रत कौर जैसे सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है। इस लिस्ट में एक एक्ट्रेस ऐसी है, जो खुद एक आतंकी हमले में अपने पिता को खो चुकी है। अब पहलगाम की घटना ने उनके पुराने दर्द को ताजा कर दिया है और ऐसे में एक्ट्रेस ने इस अटैक को हार्टब्रेकिंग बताया है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam में आंतकी हमले से गुस्से में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, आलिया भट्ट से कंगना रनौत तक ने जताया दुख
आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर पिता
बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर ने इंस्टाग्राम पर पहलगाम हमले पर रिएक्शन दिया है और उसे हार्टब्रेकिंग बताया है। मगर क्या आप जानते हैं कि महज 11 साल की उम्र में निम्रत कौर के पिता भी कश्मीर में अपनी पोस्टिंग के दौरान ऐसे ही एक आतंकी हमले में शहीद हुए थे। साल 1994 में मेजर भूपेंद्र सिंह को आतंकी उठा ले गए थे और उनकी हत्या कर दी थी।
वैसे सिर्फ निम्रत कौर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो आर्मी फैमिली से हैं। आइए आज आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं, जो आर्मी परिवार से आए हैं और इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं।
प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के मम्मी-पापा भी दोनों ही भारतीय सेना में डॉक्टर थे और ऐसे में एक्ट्रेस की परवरिश भी सैन्य छावनियों में हुई है। प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा भी आर्मी फैमिली से हैं, उनके पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल रह चुके हैं और उन्होंने साल 1999 के कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था। अनुष्का शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी स्कूल, बेंगलुरु से पूरी की।
लारा दत्ता
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली लारा दत्ता भी आर्मी परिवार से हैं, उनके पापा एल.के. दत्ता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे।
सुष्मिता सेन
चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा सिंह के पिता का नाम निरंजन सिंह है और वो भारतीय सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सैन्य पृष्ठभूमि से होना एक्ट्रेस के व्यक्तित्व में साफ तौर पर झलकता है।
यह भी पढ़ें: ‘ना टैलेंट ना लुक्स…’सौतेले भाई ने Alia Bhatt को लेकर कही ये बात, पूजा भट्ट से कर दी तुलना