ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से लेकर जियो-हॉटस्टार तक इस हफ्ते कई सारी फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं, जो इस वीकेंड आपको बोर नहीं होने देने वाली हैं। जहां थियेटर पर एक साथ 1 मई को 4 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, वहीं ओटीटी पर भी कई शानदार फिल्में और सीरीज स्ट्रीम हुई हैं, जो आपको मई के पहले वीकेंड पर फुल एंटरटेन कर देंगी। अगर आप भी पूरे हफ्ते ऑफिस जाने के बाद वीकेंड पर अच्छी फिल्म और सीरीज देखकर अपना दिन बिताना पसंद करते हैं, चलिए आपको बताते हैं कि इस वीकेंड ओटीटी पर आपके लिए क्या खास है।
यह भी पढें: साउथ के मशहूर एक्टर का निधन, गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे Vishnu Prasad
कुल: द लीगेसी ऑफ द रायसिंग
2 मई को जियो-हॉटस्टार पर वेब सीरीज ‘कुल: द लीगेसी ऑफ द रायसिंग’ स्ट्रीम हुई है और इस सीरीज में निमरत कौर, अमोल पाराशर और रिद्धि डोगरा जैसे स्टार्स इस वेब सीरीज में लीड रोल में है। यह एक शाही परिवार की कहानी है,जिसमें परिवार के मुखिया की उनके 60 जन्मदिन के दिन ही मौत हो जाती है।
ब्रोमांस
1 मई को सोनीलिव पर मलयालम कॉमेडी फिल्म ‘ब्रोमांस’ ने दस्तक दी है और यह फिल्म खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं। दोस्तों की एक मजेदार ट्रिप पर बनी इस फिल्म की कहानी आपको अपने दोस्तों की याद जरूर दिलाएगी। क्या पता आप भी इसे देखने के बाद अपने फ्रेंड्स के साथ एक खास ट्रिप प्लान कर लें।
‘अनदर सिंपल फेवर’
अमेजन प्राइम वीडियो पर 1 मई 2025 को ‘ए सिंपल फेवर’ की सीक्वल ‘अनदर सिंपल फेवर’ स्ट्रीम हुई है, जो अमेरिकी ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री मूवी है। इस फिल्म का डायरेक्शन पॉल फिग ने किया है। इटली के बैकग्राउंड में सेट इस फिल्म में एक हाई प्रोफाइल वेडिंग, मर्डर और सस्पेंस से भरी कहानी देखने को मिलेगी।
बैड ब्वॉय
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सीरीज और फिल्में भी लोगों को बहुत पसंद आती है। इस वीकेंड भी आपको एक ऐसी ही शानदार सीरीज देखने को मिलने वाली है, जिसकी कहानी काफी दमदार है। 2 मई को ‘बैड ब्वॉय’ स्ट्रीम हुई है, जो रॉन लेशेम और फिल्ममेकर हैगर बेन अशर की नई सीरीज सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है।
कॉस्टाओ
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म कॉस्टाओ 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म की कहानी एक कस्टम ऑफिसर के चारों तरफ घूमती है, जिसका किरदार नवाज निभा रहे हैं।
यह भी पढें: धर्म पूछने वालों पर Vivian Dsena का पलटवार, पहलगाम आतंकी हमले पर निकाली भड़ास