नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर और जियोहॉटस्टार पर हर हफ्ते ओरिजनल कंटेंट रिलीज होता है, जिनमें से कोई दर्शकों का दिल जीत लेता है। जिस सीरीज, फिल्म या शो को लोग पूरे हफ्ते में सबसे ज्यादा देखते हैं, वो नंबर 1 बन जाता है। ओटीटी पर इस समय एक वेब सीरीज ऐसी है, जो दर्शकों को पहली पसंद बनी हुई है, जिसने पिछले 4 हफ्ते से लगातार नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई हुई है। इस हफ्ते की Ormax Media की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है, इस हफ्ते किन टॉप 10 मूवीज, शोज और सीरीज को सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं। चलिए देखते हैं कि इस लिस्ट में टॉप 10 में कौन-कौन है।
यह भी पढ़ें: ‘हम होंगे कंगाल एक दिन…’, कॉमेडियन कुणाल कामरा का आया नया गाना, देखें वीडियो
ओटीटी की नंबर 1 वेव सीरीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न एमएक्स प्लेयर की एक वेब सीरीज इस समय दर्शकों की सबसे पहली पसंद बन गई है, जिसे लोग सबसे ज्यादा ओटीटी पर देख रहे हैं। क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें एक ढोंगी बाबा की काली करतूतों का धीरे-धीरे उजागर दुनिया के सामने होता है। जी हां, आप सही सोच रहे हैं, हम बॉबी देओल की सीरीज ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ की बात कर रहे हैं, जो लगातार चौथे वीक भी नंबर 1 पर बनी हुई है। इस हफ्ते इस सीरीज को 4.8 मिलियन व्यूज मिले हैं, हालांकि पिछले हफ्ते की रिपोर्ट में सीरीज को 8.1 मिलियन व्यूज मिले थे।
दुपहिया का क्रेज हुआ कम
जहां एक तरफ एमएक्स प्लेयर की सीरीज ‘आश्रम’ की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है, दूसरी तरफ अमेज़न प्राइम वीडियो की कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘दुपहिया’ का क्रेज घटता जा रहा है और इस हफ्ते तो सीरीज टॉप 10 में काफी नीचे आ गई है और यही हाल रहा तो जल्द ही सीरीज इस लिस्ट से बाहर नजर आएगी। जहां यह सीरीज पिछले हफ्ते टॉप 2 में थी, लेकिन आज यह सीरीज टॉप 5 से भी नीचे आ गई है।
इस हफ्ते टॉप 10 में कौन-कौन?
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2
हिप हॉप इंडिया सीज़न 2
कन्नेडा
खाकी द बंगाल चैप्टर
पावर ऑफ पंच
लूटकांड
दोपहिया
शार्क टैंक इंडिया सीजन 4
बी हैप्पी
डेयरडेविल बॉर्न अगेन
यह भी पढ़ें: प्रतीक के सरनेम हटाने पर सौतेले भाई आर्य बब्बर ने तोड़ी चुप्पी, ‘आप सिर्फ नाम बदल सकते हैं…’