Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

7 टीवी की ‘संस्कारी बहुएं’ जिन्होंने OTT पर उतारा शर्म का चोला, सीरीज में जमकर दिए बोल्ड सीन्स

Tv Actress Bold Scene: छोटे पर्दे पर मां, बहन, बेटी और बहू के किरदार से अभिनेत्रियां कम समय में ही घर-घर में अपनी पहचान बना लेती हैं। मगर आज हम कुछ ऐसी टीवी की संस्कारी बहुओं के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने ओटीटी पर शर्म का चोला उतार फेंक अपने बोल्ड सीन्स से सबको चौंका डाला था।

Tv Actress Bold Scene

Tv Actress Bold Scene: छोटे पर्दे पर मां, बहन, बेटी और बहू के किरदार से अभिनेत्रियां कम समय में ही घर-घर में अपनी पहचान बना लेती हैं। संस्कारी बहु बनकर वो कई साल तक दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं और उनकी छवि लोगों के दिमाग में वैसी ही बन जाती है। मगर आज हम कुछ ऐसी टीवी की संस्कारी बहुओं के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने ओटीटी (Tv Actress Bold Scene) पर शर्म का चोला उतार फेंक अपने बोल्ड सीन्स से सबको चौंका डाला था।

हिना खान 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान ने अक्षरा बन कई साल तक लोगों को दिलों पर राज किया। इस सीरियल में हमेशा साड़ी और सूट में दिखने वाली हिना खान ने ओटीटी पर कई बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए हैं। ‘डैमेज्ड’ और ‘हैक्ड’ में हिना का एक नया हॉट अवतार देखकर उनके फैंस की आंखे खुली रह गई थी।

निया शर्मा 

‘जमाई राजा’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी ओटीटी पर मौजूद वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ में इंटीमेट सीन्स से तहलका मचा दिया था। इस सीरीज के अलावा ‘जमाई राजा 2.0’ में भी निया और रवि दुबे के बीच किसिंग सीन देखकर हर कोई हैरान रह गया था।

संजीदा शेख

‘हीरामंडी’ वेब सीरीज में नजर आने वाली संजीदा शेख कभी टीवी की दुनिया की सीधी-सादी बहु हुआ करती थी। मगर ओटीटी पर संजीदा ने अपनी बोल्डनेस से आग लगा दी है और सीरीज ‘तैश’ में तो एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक बोल्ड और इंटीमेट सीन फिल्माए हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप रूमर्स पर लगा फुल स्टॉप, हाथों में हाथ डाले देर रात स्पॉट हुआ ये पॉपुलर स्टार कपल

क्रिस्टल डिसूजा

‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने छोटे पर्दे पर अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया था। मगर ओटीटी पर क्रिस्टल ने हॉट एंड बोल्ड सीन देने में कोई कमी भी नहीं छोड़ी। ‘फितरत’ में क्रिस्टल का एक अलग ही रूप दर्शकों को देखने को मिला।

शमा सिकंदर

‘ये मेरी लाइफ है’ से छोटे पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर पूरी तरह से बदल गई हैं और ओटीटी पर मौजूद वेब सीरीज ‘माया: स्लेव ऑफ़ हर डिज़ायर्स’ में नजर आ चुकी हैं। इस सीरीज में शमा ने ना सिर्फ अपनी बोल्डनेस फ्लॉन्ट की है बल्कि कई इंटीमेट सीन्स से आग भी लगाई है।

श्वेता तिवारी

‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में प्रेरणा के तौर पर पॉपुलर होने वाली श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज ‘हम तुम और देम’  में काफी बोल्ड रोल निभाया है। एक्टर संग इंटीमेट सीन से श्वेता तिवारी एक बार फिर चर्चा में भी आ गई थीं और  इस सीरीज ने इसके चलते खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

रिद्धि डोगरा

‘मर्यादा’ में प्रिया का रोल निभाने वाली रिद्धि डोगरा लंबे समय से टीवी से दूर हैं और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रही हैं। रिद्धि डोगरा ने वेब सीरीज में लेस्बियन गर्ल का रोल प्ले कर चुकी हैं। ‘द मैरिड वुमन’ में एक्ट्रेस ने अपनी को-स्टार संग जमकर इंटीमेट सीन्स दिए थे।

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर मौजूद 5 फिल्में जिनमें खुली बीवी की बेवफाई की पोल, देखते समय बच्चों को रखें दूर

 

First published on: Aug 11, 2024 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.