OTT Releases This Week: G20 समिट की वजह से कई कंपनियों में कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है। साथ ही वीकेंड भी आ गया है तो ऐसे में आप भी घर बैठे बोर हो रहे हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आ रहे हैं। दरअसल इस वीक कई नई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म (ott platform) पर दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में इस हफ्ते रोमांस, क्राइम और थ्रिलर का तड़का लगने वाला है जो आपका फुल एंटरटेनमेंट करेगा। अगर आप भी अपने विकेंड को घर बैठे इंजॉय करना चाहते हैं तो जल्दी से जान लीजिए की इस लिस्ट में कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: बर्थडे पर Akshay Kumar पहुंचे महाकाल मंदिर, बहन-बेटे के संग किए भस्म आरती के दर्शन, वीडियो वायरल
‘इंसिडियस ‘ (OTT Releases This Week)
इस लिस्ट में सबसे पहले आती है, मच अवेटेड वेब सीरीज ‘इंसिडियस’ (Insidious) चैप्टर 3। इस सीरीज के दो चैप्टर पहले ही रिलीज हो चुके हैं, लेकिन फैंस को पार्ट 3 का बेसब्री से इंतजार था।
अगर आप इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि, 5 सितंबर को ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
‘द लिटिल मरमेड’
प्यार और रोमांच से भरपूर ‘द लिटिल मरमेड’ (‘The Little Mermaid’) किंग टाइटन की सबसे छोटी बेटी एरियल जलपरी की कहानी है। एक जलपरी कैसे प्रिंस के प्यार में पड़ जाती है वो इस फिल्म में दिखाया गया है।
इस फिल्म ने 6 सितंबर को डिज़्नी+हॉटस्टार पर दस्तक दे दी है।
‘आई एम ग्रूट’ सीजन 2
रोमांच से भरपूर वेब सीरीज ‘आई एम ग्रूट’ (‘I am Groot’) ने भी 6 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एंट्री कर ली है।
इस बार बेबी ग्रूट खुद को ब्रह्मांड की खोज में और गार्डियंस के अंतरिक्ष यान से अलग नए और खूबसूरत इंसान और वातावरणों के बीच पाएगा।
‘हड्डी’
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मच अवेटेड फिल्म ‘हड्डी’ (Haddi) 7 सितंबर से जी5 पर रिलीज हो गई है।
इसमें नवाज ने एक ट्रांसजेंडर का रोल निभाया है, जो बेहद खास है।
‘वर्जिन रिवर’
फैंस की बेसब्री का इंतजार खत्म करते हुए बता दें कि एक्शन से भरपूर ‘वर्जिन रिवर’
(‘Virgin River’) ने 7 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
‘कुंग फू पांडा द ड्रैगन नाइट’ सीजन 3
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि, ‘कुंग फू पांडा द ड्रैगन नाइट’ (kung fu panda the dragon knight) एक्शन के भरपूर सीरीज है। अगर आप इसका वेट कर रहे हैं तो
अब खुश हो जाएं क्योंकि ये 7 सितंबर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है।
‘बर्निंग बॉडी’ (OTT Releases This Week)
सच्ची घटना पर आधारित ‘बर्निग बॉडी’ (Burning Body) एक स्पैनिश ड्रामा है। आप अपने वीकेंड पर बोर हो रहे हैं तो इस ड्रामा को देख सकते हैं।
पता हो कि 8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है।
‘ए टाइम कॉल्ड यू’
अगर आप कोरियन ड्रामा के शौकिन हैं तो जान लें कि, ‘ए टाइम कॉल्ड यू’ (A Time Called You)
8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है।
‘स्पाई ऑप्स’
स्पाई सीरीज पसंद करने वाले ये जान लें कि उनके लिए इस वीकेंड पर ‘स्पाई ऑप्स’ (Spy Ops) ने दस्तक दे दी है।
ये 8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
‘द ब्लैक डेमन’ (OTT Releases This Week)
लास्ट में बता दें कि ‘द ब्लैक डेमन’ (The Black Demon) 2023 साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है,
अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो जान लें कि 8 सितंबर को प्राइम वीडियो पर ये रिलीज हो चुकी है।