---विज्ञापन---

ओटीटी पर सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन का तूफान, जानिए इस हफ्ते की OTT रिलीज लिस्ट 

इस हफ्ते ओटीटी पर सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन का फुल एंटरटेनमेंट लगने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि ओटीटी रिलीज लिस्ट में क्या-क्या शामिल हैं।

हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। 21 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच थ्रिलर, एक्शन और सस्पेंस से भरी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी नई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होंगी।

1. यू सीजन 5

यू सीजन 5 एक अमेरिकन सायकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है। इसका पांचवां और फाइनल सीजन 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। कहानी जो एक बुकस्टोर मैनेजर की है, जो कई महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में होता है, उनके प्रति खतरनाक जुनून पाल लेता है। इस सीजन में वो न्यूयॉर्क लौटते हुए दिखाया जाएगा। लेकिन इसमें ये भी दिखाया जाएगा कि उसका अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता है। इस सीरीज का ये सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।

2. ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स

ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स फिल्म डकैती पर आधारित थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इसमें सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और थ्रिल का मजा मिलेगा। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

3. एल2: एम्पुरान

मलयालम फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ 24 अप्रैल को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म साल 2019 की फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है। फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस और मंजू वारियर जैसे कलाकार नजर आएंगे। पॉलिटिक्स और एक्शन से भरपूर ये फिल्म सस्पेंस से भरी है।

4. वीरा धीरा सूरन पार्ट 2

चियान विक्रम की तमिल एक्शन फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन पार्ट 2’ 24 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। फिल्म में क्राइम नेटवर्क की खौफनाक दुनिया को दिखाया गया है। इसे हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी देखा जा सकता है।

5. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव फिल्म, 25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में मालेगांव के लड़कों की कहानी दिखाई गई है, जो फिल्मों के दीवाने होते हैं। इसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और अनुज सिंह दुहान जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: राहुल विजय कौन? जिसके लिए मलाइका अरोड़ा ने लिखा ‘लव यू’

6. हैवॉक

टॉम हार्डी की यह अमेरिकन एक्शन थ्रिलर फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में माफिया, पुलिस और भ्रष्ट राजनीति के बीच फंसे एक डिटेक्टिव की कहानी है, जो एक बच्चे को बचाने की कोशिश करता है।

7. अय्यना माने

25 अप्रैल को जी5 पर रिलीज होने जा रही है कन्नड़ मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘अय्यना माने’। फिल्म में एक रहस्यमयी घर की कहानी दिखाई गई है, जहां अजीब घटनाएं होती हैं। ये फिल्म सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।

यह भी पढ़ें: क्या विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना को दिया खास तोहफा? लेटस्ट पोस्ट ने ‘प्रपोजल’ की चर्चा को दी हवा

First published on: Apr 21, 2025 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.