Friday, 19 December, 2025

---विज्ञापन---

19-20 दिसंबर को Netflix, Prime Video, JioHotstar और ZEE5 पर आ रही हैं ये नई फिल्में-सीरीज

19-20 December OTT Release: ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ खास होता है. आज हम आपके लिए इस हफ्ते 19 और 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली शानदार फिल्में और सीरीज लेकर आए हैं.

19-20 December 2025 OTT Release: ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ न कुछ खास होता है. दिसंबर के तीसरे हफ्ते भी यहां शानदार फिल्में और सीरीज दस्तक देने को तैयार हैं. आज हम आपके लिए ओटीटी पर 19 और 20 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

रात अकेली है

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, और श्वेता त्रिपाठी स्टारर फिल्म रात अकेली है. इस फिल्म का इंतजार ओटीटी पर बेसब्री से हो रहा हैं. आप इसे 19 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये एक जबरदस्त मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है.

मिसेज देशपांडे

90s की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित एक बार फिर दर्शकों के दिल पर छा जानें को तैयार हैं. इस बार वो ओटीटी पर तहलका मचाने वाली हैं. उनकी सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ एक जबरदस्त साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये सीरीज 19 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.

फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4

अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ अब अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है. 19 दिसंबर को रिलीज हो रहा है ये सीजन पहले से और भी मजेदार होने वाला है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4

लिस्ट में कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ भी शामिल है. कपिल अपने शो का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. इसके पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 को आप 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

नयनम

नयनम एक तेलुगु साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें वरुण संदेश और प्रियंका जैन लीड रोल में हैं. इसकी कहानी एक आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने एक एक्सपेरिमेंट से लोगों के निजी जीवन में झांकने की शक्ति पा लेता है. इसे आप 19 दिसंबर से जी5 पर देख सकेंगे.

First published on: Dec 18, 2025 11:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.