मुंबई में आयोजित ओटीटीप्ले अवार्ड्स 2025 में इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार्स को सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन में मनोरंजन जगत के कई जाने-माने सितारों ने शिरकत की और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड हासिल किए। मनोज बाजपेयी, काजोल, जयदीप अहलावत, अदिति राव हैदरी, सिद्धांत गुप्ता और कनी कुसरुति जैसे कलाकारों ने प्रमुख पुरस्कार अपने नाम किए। इस अवॉर्ड शो ने डिजिटल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हो रही क्रिएटिव ग्रोथ को एक नई पहचान दी। आइए जानते हैं इस साल कौन-कौन रहा विनर…
बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस
ओटीटीप्ले अवार्ड्स 2025 में बेहतरीन अदाकारी के लिए कई कलाकारों को सम्मानित किया गया। फिल्म कैटेगरी में मनोज बाजपेयी (डिस्पैच) और काजोल (दो पत्ती) को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। जबकि क्रिटिक्स अवॉर्ड अनुपम खेर (विजय 69, द सिग्नेचर) और पार्वती थिरुवोथु (मनोरथंगल एंड हर) ने जीता। ओटीटी सीरीज में राघव जुयाल (ग्यारह ग्यारह) और अदिति राव हैदरी (हीरामंडी) को लोकप्रिय एक्टर और एक्ट्रेस का खिताब मिला, जबकि जयदीप अहलावत (पाताल लोक 2) और निमिषा साजयान (पोचर) ने क्रिटिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बेस्ट निर्देशक और शो
बेस्ट निर्देशक की लिस्ट में इम्तियाज अली को उनकी फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए सम्मानित किया गया, जबकि सीरीज कैटेगरी में यह अवार्ड फ्रीडम एट मिडनाइट के निखिल आडवाणी और विकटकवि के प्रदीप मद्दाली को मिला। पंचायत सीजन 3 को बेस्ट सीरीज का खिताब मिला, वहीं अली फजल और ऋचा चड्ढा की गर्ल्स विल बी गर्ल्स को बेस्ट फिल्म के रूप में चुना गया।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: अली गोनी-जैस्मिन भसीन ने फैंस को दिया सरप्राइज, कपल का शादी पर आया बड़ा बयान
साल के सबसे दमदार कलाकार
इस साल के सबसे दमदार कलाकारों में कई उभरते सितारे शामिल रहे। द मेहता बॉयज के लिए अविनाश तिवारी और महाराज के लिए शालिनी पांडे को फिल्म कैटेगरी में ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस अवार्ड मिला। वहीं, सीरीज कैटेगरी में थलाइवेटियन पलायम के अभिषेक कुमार और IC814 की पत्रलेखा को यह सम्मान मिला। इसके अलावा, अपारशक्ति खुराना को बर्लिन के लिए प्रॉमिसिंग एक्टर (पुरुष) और हिना खान को गृह लक्ष्मी के लिए प्रॉमिसिंग एक्टर (महिला) के रूप में चुना गया।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में CBI की फाइनल रिपोर्ट, किसी को नहीं ठहराया दोषी