Panchayat Actor Raghubir Yadav Alleged Affair: पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी प्राइम वीडियो पर आ चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज पंचायत के प्रधान जी के किरदार में रघुबीर यादव ने दर्शकों को अपनी एक्टिंग से काफी प्रभावित किया है। रघुबीर यादव ने छोटे पर्दे से लेकर फिल्मी दुनिया में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं और उन किरदारों की बदौलत लोगों के बीच उन्होंने अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है। मगर उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, मगर साल 2020 में जब उनकी वाइफ ने तलाक की अर्जी डाली थी, जब उन्होंने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उस समय एक्टर अचानक से चर्चा में आ गए थे, चलिए बताते है कि एक्टर की पत्नी ने उन पर क्या-क्या आरोप लगाए थे।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
साल 2020 में रघुबीर यादव की पत्नी पूर्णिमा खरगा ने एक मीडिया पोर्ट्ल को दिए इंटरव्यू में अपने पति और एक्टर पर अवैध संबंध जैसे संघीन इल्जाम लगाए थे, इतना ही नहीं उनकी वाइफ ने तो एक्टर का एक मशहूर अभिनेता की पत्नी संग रिश्ते पर खूब कीचड़ उछाला था। चलिए बताते है कि पूर्णिमा ने इस किस एक्टर की वाइफ संग अपने पति के अफेयर का आरोप लगाया था।
एक्टर पर अवैध संबंध का इल्जाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रघुबीर की पत्नी पूर्णिमा ने कहा था कि उनके पति रघुबीर यादव का हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर संजय मिश्रा की पत्नी रोशनी के साथ अवैध संबंध हैं और दोनों का एक बेटा भी है। पूर्णिमा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि वो दोनों लंबे टाइम तक एक-दूसरे के साथ लिवइन रिलेशनशिप में भी रहे हैं।
बच्चे और बीवी को छोड़ने का आरोप
रघुबीर पर उनकी पत्नी ने ना सिर्फ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था बल्कि उन्होंने खुलासा किया था कि वो उन्हें और अपने पांच साल के बच्चे को छोड़कर चले थे। एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर उन दोनों का हाल-चाल तक नहीं लिया।
शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस संग अफेयर
पूर्णिमा ने आरोप लगाया था कि उनके पति रघुबीर यादव शादीशुदा होते हुए भी बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे। वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नंदिता दास है। जी हां, पूर्णिमा का आरोप था कि रघुबीर को नंदिता से प्यार हो गया था। ‘पीपली लाइव’ और ‘लगान’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रघुबीर यादव की पत्नी के इन आरोपों के बाद इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया था।
यह भी पढ़ें: अभी तो हिंदू-मुस्लिम शादी है, बच्चे पर भी बवाल तय, सोनाक्षी-जहीर के रिश्ते पर बोलीं स्वरा भास्कर