TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘पंचायत 4’ से ‘रेड 2’ तक, OTT पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

OTT New Releases This Week: नेटफ्लिक्स से लेकर जियो हॉटस्टार तक इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो जून के लास्ट वीक में दस्तक देने वाले हैं, जिसमें पंचायत 4 से लेकर रेड 2 तक शामिल है।

ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज (Image Credit: Instagram)
OTT New Releases This Week: जून के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर खूब सारा एंटरटेनमेंट लोगों को देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जो इस वीक को फिल्मी बना देंगी। नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो तक हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस वीक कुछ ना कुछ नया दस्तक देने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस हफ्ते ही प्राइम वीडियो की सुपरहिट कॉमेडी सीरीज का चौथा सीजन आने वाला है और नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर मौत का खेल उर्फ एक सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा सीरीज भी आ रही है। आइए बताते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-कौन-सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। यह भी पढ़ें: बॉयकॉट ट्रेंड के बीच Hania Aamir की कास्टिंग पर क्या बोले Sardaar Ji 3 प्रोड्यूसर?

'पंचायत सीजन 4'

अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 जून को पंचायत सीजन 4 दस्तक देने आ रही है, जिसके अबतक तीनों सीजन सुपरहिट रहे हैं। फुलेरा गांव की मस्ती लेकर जितेंद्र कुमार संग नीना गुप्ता वापस लौट रही हैं और सीरीज को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज है, क्योंकि ये ओटीटी की सबसे ज्यादा पसंदीदा सीरीज में से एक है।

'आयरन हार्ट'

ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर मार्वल यूनिवर्स की अगली सुपहीरो अमेरिकी मिनी सीरीज 'आयरन हार्ट' भी इस हफ्ते रिलीज हो रही है। ये मार्वल कॉमिक्स के आयरन हार्ट के कॉमिक्स कैरेक्टर पर बेस्ड है, जो 25 जून 2025 को स्ट्रीम होगी।

'रेड 2'

अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर 'रेड 2' भी थियेटर के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 27 जून को स्ट्रीम होगी। फिल्म की कहानी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसकी ओटीटी रिलीज का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

'मिस्री'

इंडियन जासूसी थ्रिलर फिल्म 'मिस्री' भी इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, इस सीरीज में टीवी एक्टर राम कपूर और मोना सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये जियोहॉटस्टार पर 27 जून को स्ट्रीम होगी और सीरीज में राम कपूर अरमान मिस्त्री का रोल निभा रहे हैं, जो एक जासूस हैं, लेकिन वो ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर से पीड़ित हैं।

'स्क्विड गेम 3'

एक वेब सीरीज जिसमें दर्शकों को खूनी खेल देखने को मिलता है, जिसकी दुनियाभर में पॉपुलैरिटी है। जी हां, हम नेटफ्लिक्स की सीरीज 'स्क्विड गेम' की बात कर रहे हैं। 'स्क्विड गेम' का सीजन 3 जो इसका आखिरी सीजन भी है, वो 27 जून को ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रहा है।

'द गिल्डेड एज'

अमेरिकी ऐतिहासिक ड्रामा टेलीविजन सीरीज 'द गिल्डेड एज' के सीजन 3 का दूसरा एपिसोड 29 जून को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इस सीरीज में नए पैसे और पुराने पैसों के बीच का संघर्ष दिखाया गया है और इसके पहले एपिसोड को देखने के बाद से फैंस इसके अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4'

पंकज त्रिपाठी की हिट सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' का सीजन 4 आ चुका है, जिसके अब तक 5 एपिसोड आ चुके हैं। इस हफ्ते अब 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का अगला एपिसोड यानी एपिसोड नंबर 6 रिलीज होगा। इस कोर्ट रूम ड्रामा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ये लगातार ओटीटी पर नंबर 1 पर बना हुआ है। यह भी पढे़ं: Laughter Chefs 2 की विनर बनी ये जोड़ी, रिवील हुए रनर अप के भी नाम!

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.