OTT New Releases: थियेटर से ज्यादा अब ओटीटी पर दर्शकों को फिल्मों और सीरीज का इंतजार रहता है और इसी वजह से हर हफ्ते ही नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देती हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार समेत सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवीज और वेब सीरीज स्ट्रीम होती हैं। अगर आप वीकेंड पर कुछ नया देखने की सोच रहे हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते भरपूर एंटरटेनमेंट का मौका है। ड्रामा, थ्रिलर, सस्पेंस और क्राइम से भरपूर कई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं। जानिए इस हफ्ते कौन-कौन से शोज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चाहर चौधरी का ब्रेकअप रूमर्स के बीच फर्स्ट क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- निजी मामलों जितना…
‘खौफ’
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल वेब सीरीज ‘खौफ’ 18 अप्रैल को स्ट्रीम हो गई है, जिसमें हॉरर और सस्पेंस का ऐसा कॉकटेल है जो आपकी रूह कंपा देगा। अंधेरे में छिपे राज, रहस्यमयी घटनाएं और अचानक होने वाले ट्विस्ट चुम दरांग स्टारर इस सीरीज को स्पेशल बनाते हैं।
‘मेरे हसबैंड की बीवी’
अर्जुन कपूर, रकुल प्रीक सिंह और भूमि पेडनेकर की रोम-कॉम फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 18 अप्रैल 2025 को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी, लेकिन थियेटर में यह कब आई और गई पता नहीं चल पाया था। मगर अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है, अब देखना है फिल्म जियोहॉटस्टार पर लोगों को कितनी पसंद आती है।
‘लॉगआउट’
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान की नई फिल्म ‘लॉगआउट’ जी5 पर 18 अप्रैल को स्ट्रीम हुई है, यह एक शानदार कहानी है। फिल्म में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की कहानी को दिखाया गया है, जिसका एक दिन फोन चोरी हो जाता है।
‘दवेद’
‘दवेद’ एक एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो 18 अप्रैल को जी5 पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म में आपको देसी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, यह कहानी आशिक अबू पर आधारित है, आलसी और गैरजिम्मेदार पूर्व बॉक्सर की कहानी है। इस कहानी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
‘आईहोस्टेज’
नेटफ्लिक्स पर ‘आईहोस्टेज’ 18 अप्रैल 2025 नेटफ्लिक्स पर ये डॉक्यूमेंट्री स्ट्रीम हो गई है। यह आपको साल 1995 में ओक्लाहोमा सिटी में हुए भयानक बम विस्फोट को फिर से दिखाती है।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Review: छा गए आर माधवन, जबरदस्त है अक्षय कुमार की फिल्म का क्लाइमेक्स, पढ़ें रिव्यू