OTT New Release: 15 अगस्त के मौके पर सिर्फ सिनेमाघर ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काफी धमाल मचने वाला है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो से लेकर जी5 तक कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। कुछ को आज 14 अगस्त के मौके पर पर स्ट्रीम भी कर दिया गया है। ऐसे में आप घर पर बैठकर पूरी फैमिली के साथ स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी को एन्जॉय कर सकते हैं। यहां देखें कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं।
सारे जहां से अच्छा
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक गांधी पहले ही फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए खुद को साबित कर चुके हैं। अब उनकी नई वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। ये सीरीज 13 अगस्त को रिलीज हुई थी जिसे आप फैमिली के साथ देख सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये आपके लिए किसी सरप्राइज से कम साबित नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: War 2 Review: ओवर एक्सप्रेशन और जबरन खिंची ‘वॉर 2’ की कहानी, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
तेहरान
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘तेहरान’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम कर दी गई है। ईरान और इजरायल के हमले पर बेस्ड इस फिल्म को अरुण गोपालन ने डायरेक्ट किया है।
कोर्ट कचहरी
कोर्ट-ड्रामा पर बनी वेब सीरीज मामला लीगल है तो आपने देखी ही होगी। अब एक नई सीरीज ‘कोर्ट कचहरी’ रिलीज हो गई है। सीरीज में पवन मल्होत्रा और आशीष वर्मा लीड रोल में नजर आए हैं। 13 अगस्त को रिलीज हुई इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
अंधेरा
अगर आपको हॉरर-सस्पेंस वाली फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद है तो आपके लिए ‘अंधेरा’ एक सरप्राइजिंग एलिमेंट हो सकती है। ये साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म आज 14 अगस्त को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई है, जिसमें प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला लीड रोल में हैं।
सुपरमैन
हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म ‘सुपरमैन’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब ये आपके घर आ रही है। जेम्स गन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 15 अगस्त को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है।